Jamtara: फर्जीवाड़े के आरोप में पुलिस ने रविवार को नन बैंकिंग कंपनी के दो निदेशकों को गिरफ्तार किया. दोनों नन बैंकिंग कंपनी ओरियन इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर थे. इनके विरुद्ध तीन साल में रकम दोगुना करने के नाम पर करोड़ों रुपए ठगी करने का आरोप है.
देखें वीडियो-
मोइज आलम की तलाश जारी
बताया जाता है कि वर्ष 2016 के एक मामले में डायरेक्टर महफूज आलम और मंजूर आलम की गिरफ्तारी हुई है. इससे पूर्व इनके तीन साथी परवेज आलम, कमाल कौसर और सलीमउद्दीन अंसारी गिरफ्तार हो चुके हैं. वहीं अभी भी एक डायरेक्टर मोइज आलम फरार है.
इसे भी पढ़ें- JPSC ने पशु चिकित्सक के पदों पर निकाली वैकेंसी, 24 मार्च से आवेदन प्रक्रिया शुरू
घर से हुए गिरफ्तार
बता दें कि जामताड़ा थाना पुलिस टीम ने ब्लॉक रोड स्थित इनके आवास से दोनों को गिरफ्तार किया. इसमें एक मामला जामताड़ा थाना में जून 2016 में दर्ज किया गया था. जामताड़ा थाना में दर्ज कार्ड संख्या 159/16 में दोनों फरार चल रहे थे. वहीं थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संजय कुमार ने कहा कि उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
इसे भी पढ़ें- बोकारो मॉल में हुए हादसे के विरोध में छात्र एकता संघ का प्रदर्शन