Ranchi: पंडरा बस्ती में दो गुटों के बीच मारपीट हो गई. जानकारी के अनुसार मारपीट में दोनों गुटों की के कई लोगों के घायल होने की सूचना है. मारपीट के बाद इलाके में काफी तनाव है, मौके पर पुलिस को भी इलाके में शंति बहाल करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. फ़िलहाल स्थिति नियंत्रण में है. मालूम हो कि पंडरा बस्ती में सोमवार की रात दो गुटों में मारपीट हुई थी. घटना के विरोध में कुछ लोग थाना घेरने पहुंचे थे. पुलिस अभी मारपीट करने वालों की तलाश कर रही है.
सोमवार देर रात हुई मारपीट कि घटना
जानकारी के अनुसार रांची के पंडरा ओपी क्षेत्र के चटकपुर में सोमवार देर रात जमकर मारपीट हुई. मारपीट की घटना में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया है. मारपीट की घटना चटकपुर बस्ती और पंडरा बस्ती के युवकों के बीच हुई थी. हालांकि मारपीट का कारण अबतक स्पष्ट नहीं हो पाया है.
आक्रोशित लोगों ने किया हंगामा
घटना की जानकारी मिलने के बाद मंगलवार की सुबह सैकड़ों की संख्या में लोगों ने हंगामा किया. जानकारी मिलते ही पंडरा थाने की पुलिस, रातू थाना की पुलिस के अलावा पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच कर मामले को शांत कराया.