खरसावां: ट्रक की हेडलाइट से बाइक सवार का संतुलन बिगड़ा, दो घायल

Saraikela / Kharsawan : खरसावां-कुचाई मार्ग पर देहरीडीह गांव के पास रविवार को देर शाम एक सड़क दुर्घटना में दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गये. घायलों के त्वरित उपचार करने में डॉक्टरों ने लापरवाही दिखायी. सीएचसी में काफी देर रुकने के बाद प्राथमिक इलाज किया गया. इसेे लोकर स्थानीय लोगों ने नाराजगी देखी गयी. जानकारी के अनुसार राजनगर के गोपालपुर निवासी गोपी लेयांगी व राजनगर के जिप सदस्य अनिल सोरेन कुचाई के दलभंगा साप्ताहिक हाट से दो बकरा खरीदने के बाद एक बाइक पर सवार होकर खरसावां की ओर लौट रहे थे. इसी दौरान देहरीडीह गांव के पास विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक की हेडलाइट की रोशनी से बाइक चालक गोपी लियांगी की आंख चौंधिया गई. इससे उनका संतुलन बिगड़ गया और बाइक अनियंत्रित हो गई. सड़क किनारे इवनिंग वॉक कर रहे एक व्यक्ति को बाइक से टक्कर लगी. इस दुर्घटना में सड़क किराने इवनिंग वॉक कर रहे देहरीडीह के विकास माहली (25) का पैर टूट गया. जबकि बाइक चालक गोपी लेयांगी के भी सिर में गंभीर चोट लगी है. जिप सदस्य अनिल सोरेन को चोट नहीं लगी है. घायलों का प्राथमिक इलाज खरसावां सीएचसी में करने के बाद उन्हें सदर अस्पताल सरायकेला रेफर कर दिया गया है.
Leave a Comment