Search

खरसावां: ट्रक की हेडलाइट से बाइक सवार का संतुलन बिगड़ा, दो घायल

Saraikela / Kharsawan : खरसावां-कुचाई मार्ग पर देहरीडीह गांव के पास रविवार को देर शाम एक सड़क दुर्घटना में दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गये. घायलों के त्वरित उपचार करने में डॉक्टरों ने लापरवाही दिखायी. सीएचसी में काफी देर रुकने के बाद प्राथमिक इलाज किया गया. इसेे लोकर स्थानीय लोगों ने नाराजगी देखी गयी. जानकारी के अनुसार राजनगर के गोपालपुर निवासी गोपी लेयांगी व राजनगर के जिप सदस्य अनिल सोरेन कुचाई के दलभंगा साप्ताहिक हाट से दो बकरा खरीदने के बाद एक बाइक पर सवार होकर खरसावां की ओर लौट रहे थे. इसी दौरान देहरीडीह गांव के पास विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक की हेडलाइट की रोशनी से बाइक चालक गोपी लियांगी की आंख चौंधिया गई. इससे उनका संतुलन बिगड़ गया और बाइक अनियंत्रित हो गई. सड़क किनारे इवनिंग वॉक कर रहे एक व्यक्ति को बाइक से टक्कर लगी. इस दुर्घटना में सड़क किराने इवनिंग वॉक कर रहे देहरीडीह के विकास माहली (25) का पैर टूट गया. जबकि बाइक चालक गोपी लेयांगी के भी सिर में गंभीर चोट लगी है. जिप सदस्य अनिल सोरेन को चोट नहीं लगी है. घायलों का प्राथमिक इलाज खरसावां सीएचसी में करने के बाद उन्हें सदर अस्पताल सरायकेला रेफर कर दिया गया है.

अस्पताल के कमरे में ही आराम कर रहे थे डॉक्टर

इसी दौरान नियमित गश्ती पर निकले खरसावां थाना प्रभारी प्रकाश रजक ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों घायलों को गश्ती वाहन में लेकर खरसावां सीएचसी पहुंचाया. परंतु सीएचसी में चिकित्सक के मौजूद नहीं रहने के कारण ईलाज में देरी हुई. बताया गया कि जिस वक्त घायलों को सीएचसी पहुंचाया गया, ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ दीपक कुमार अस्पताल के पास में ही एक कमरे में आराम कर रहे थे. कई बार बुलाने के बाद वह अस्पताल पहुंचे तथा घायलों का प्राथमिक उपचार किया. प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर ईलाज के लिये सरायकेला सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. इधर, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय महतोे ने ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक की कार्य के प्रति लापरवाही की शिकायत जिला के सिविल सर्जन से की है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ, तो भाजपा आमरण अनशन करेगी. सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने पूरे मामले का संज्ञान लेने का भरोसा दिया है. साथ ही स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार लाने की बात कही है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp