Search

चौका-पातकुम सड़क स्थित रुगड़ी जुड़ीया पुल के समीप बाइक हादसे में दो घायल

Chandil: चौका थाना क्षेत्र के चौका-पातकुम सड़क स्थित रुगड़ी जुड़ीया पुल के समीप बाइक अनियंत्रित होकर गिरने से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना शनिवार रात करीब आठ बजे की है. इसे भी पढ़ें: गुवा:">https://lagatar.in/gua-divyang-youth-commits-suicide-by-hanging-in-the-residential-colony-set-up-by-sail/">गुवा:

सेल के बसाए आवासीय कालोनी में दिव्‍यांग युवक ने फंदे से लटककर आत्‍महत्‍या की

दुर्घटना की सूचना पाकर पहुंचे घरवाले

सड़क दुर्घटना की सूचना पर घायल युवक चावलीबास निवासी गोपाल महतो के परिजन पहुंचे तथा दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले गए. मिली जानकारी के अनुसार गोपाल महतो बाइक से  अपने साथी प्रियरंजन बांसरिआर को उनके घर ईचागढ़ के तुता गांव छोड़ने के लिए जा रहा था. घटना के बाद चौका पुलिस ने पहुंची तथा घटना के बारे में जानकारी ली. इसे भी पढ़ें: धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-jmm-leader-meets-ssp-regarding-jishan-case/">धनबाद:

जिशान मामले को लेकर झामुमो नेता एसएसपी से मिले
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp