L&T के कर्मी थे
Patna: पटना के बेउर इलाके में सीवरेज में जहरीली गैस से दो मजदूरों की मौत हो गई. यह घटना L&T द्वारा नमामि गंगा प्रोजेक्ट के तहत सीवरेज में चेंबर बनाये जाने के दौरान हुई. बताया जाता है कि दो कर्मचारी सीवरेज में काम कर रहे थे. इसी दौरान जहरीली गैस से उनका दम घुट गया और मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें- मुख्य सचिव को कार्यमुक्त करने से ममता का इनकार, आदेश को ‘असंवैधानिक’ बताया
दोनों मजदूर मुर्शिदाबाद के थे
बताया जाता है कि मुर्शिदाबाद के मो. इदरिस और मो. इकबाल सीवरेज का चैंबर बनाने उतरे थे. दोनों जैसे ही सीवरेज में उतरे जहरीली गैस की चपेट में आ गए. इस दौरान एलएंडटी के सारे कर्मचारी उन्हें छोड़ कर भाग गये. स्थानीय लोगों ने देखा तो बेउर थाने को सूचना दी. खबर मिलते ही बेउर थाना के डीएसपी अमित कुमार और इंस्पेक्टर मनीष कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. तुरंत जेसीबी लगाकर दोनों शवों को बाहर निकाला गया.
इसे भी पढ़ें- कांग्रेस ने दावा किया, सात साल में बैंकों से हुई 5000 अरब की ठगी, RBI की रिपोर्ट का हवाला दिया, मोदी सरकार पर हल्ला बोला
शव पटना एम्स भेजा
दोनों की पहचान काफी देर तक L&T के अधिकारी और कर्मचारियों ने नहीं किया. बाद में उनके गांव के एक कर्मचारी ने पहुंचकर उनकी पहचान की. पुलिस ने शवों को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज दिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. वहीं इस घटना को लेकर कंपनी के कर्मियों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. वे कंपनी द्वारा सुरक्षा का इंतजाम नहीं किये जाने को लेकर नाराज हैं.
[wpse_comments_template]