Begusarai: अलग-अलग दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई. एक घटना रिफाइनरी थाना क्षेत्र के हेरपुर के पास हुई, जहां तेज रफ्तार पिकअप वैन ने एक महिला को कुचल दिया. जिससे महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृत महिला की पहचान नावकोठी थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव के मोहम्मद रमजानी की पत्नी मैमून खातून के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया है कि मैमून अपने घर से बेटी से मिलने के लिए हेरपुर गई हुई थी. उन्होंने बताया कि ऑटो से उतरकर वो सड़क पार कर रही थी. तभी तेज रफ्तार वैन ने महिला को कुचल दिया. जिससे उसकी मौत हो गई.
वहीं दूसरी घटना छौड़ाही थाना क्षेत्र के नारायण पीपर के पास हुई, जहां सुरेश पासवान मजदूरी कर अपने घर लौट रहे थे. तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सुरेश को कुचल दिया. जिससे सुरेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया. इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने छौड़ाही थाना पुलिस को दी. मौके पर छौड़ाही थाना की पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई. मिली जानकारी के अनुसार मृतक सुरेश पासवान मजदूरी कर पूरे परिवार को भरण पोषण करते थे.
इसे भी पढ़ें – “दाना” आज रात ओडिशा-प.बंगाल तट से टकरायेगा, एयरपोर्ट बंद, झारखंड में भी अलर्ट
[wpse_comments_template]