Search

राजधानी की सड़कों पर चलने लगीं सिर्फ महिलाओं के लिए स्पेशल दो पिंक बसें

Ranchi : रांची की सड़कों पर अब महिलाओं के लिए विशेष तौर स्पेशल बसें चलेंगी. यह बस">https://lagatar.in/two-youngsters-died-while-playing-cards-in-ranchi-talking-people-in-the-neighborhood/39624/">बस

पिंक कलर की होगी. दरअसल शुक्रवार को रांची नगर निगम ने महिलाओं के लिए आरक्षित दो पिंक सिटी बसों का परिचालन शुरू किया है. शुक्रवार सुबह 11 बजे निगम कार्यालय के समक्ष कचहरी चौक से हुआ. इसे भी पढ़ें : रांची">https://lagatar.in/fso-raids-seized-about-12-lakh-paan-masala-investigation-continues/39625/">रांची

में ताश खेलते, बातें करते-करते दो युवकों की हो गई मौत, सकते में क्षेत्र के लोग

दो पिंक सिटी बसों का किया गया शुभारंभ

सिटी बस कचहरी चौक से राजेंद्र चौक के बीच चल रही हैं. बहुत जल्द नगर निगम राजधानी में दो और पिंक सिटी बसें चलाएगा. यह पिंक सिटी बसें अगले हफ्ते से सड़क पर उतारी जाएंगी. पिंक सिटी बसों के उद्घाटन">https://lagatar.in/health-minister-banna-gupta-meets-injured-inspector-subhash-chandra-lakda-in-medica-awarded/39627/">उद्घाटन

के मौके पर मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, नगर आयुक्त मुकेश कुमार, उप नगर आयुक्त शंकर यादव, कुंवर सिंह पाहन, सहायक नगर आयुक्त, सिटी मैनेजर आदि मौजूद थे.

कम से कम 5-5 ट्रिप लगाएंगी पिंक बसें

महिलाओं के लिए आरक्षित पिंक सिटी बसें प्रतिदिन कचहरी और राजेंद्र चौक के बीच कम से कम 5 ट्रिप लगाएंगी. नगर आयुक्त ने बताया कि दो सिटी बसें और तैयार हो रही हैं. इन सिटी बसों को अगले शुक्रवार तक सड़क पर उतार दिया जाएगा. यह पिंक सिटी बसें बिरसा चौक से कांटा टोली चौक होते हुए किशोरी यादव चौक तक चलाई जाएंगी.

महिला ड्राइवरों की भी हो रही तलाश

इन पिंक सिटी बसों के लिए रांची नगर निगम महिला ड्राइवरों की तलाश कर रहा है. महिला ड्राइवर नहीं मिलने से अभी पुरुष ड्राइवरों से ही गाड़ी चलवाई जा रही है. जबकि दोनों सिटी बसों पर महिला कंडक्टरों की तैनाती की गई है. बता दें कि सड़क पर अब 32 सिटी बसें चलने लगी हैं. अभी तक सड़क पर 30 बसें ही थीं. निगम के अधिकारियों का कहना है कि 15 और बसों की मरम्मत का काम चल रहा है. मरम्मत होने के बाद इन 15 बसों को भी सड़क पर उतारा जाएगा. इसे भी पढ़ें : रांची">https://lagatar.in/two-youngsters-died-while-playing-cards-in-ranchi-talking-people-in-the-neighborhood/39624/">रांची

में ताश खेलते, बातें करते-करते दो युवकों की हो गई मौत, सकते में क्षेत्र के लोग

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp