Chaibasa: सदर थाना क्षेत्र के कपड़ा पट्टी इलाके में आग लगने से कपड़े की दो दुकान जलकर खाक हो गईं. आग की चपेट में आने से आसपास की अन्य तीन दुकानों को भी थोड़ा नुकसान हुआ है. बताया जाता है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है. स्थानीय लोगों ने विनोद टेक्सटाइल और प्रदीप कुमार की कपड़ा दुकान में दोपहर एक बजे शॉर्ट सर्किट से आग लगने की सूचना दुकान मालिक को दी. सूचना मिलते ही दुकान मालिक मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों के सहयोग से जैसे ही दुकान का शटर खोला गया तो अंदर सारा सामान जलकर राख हो चुका था. उधर सूचना मिलते ही घटना स्थल पर एसडीओ सदर शशींद्र बड़ाईक, एसडीपीओ दिलीप खलखो, सदर थाना प्रभारी निरंजन तिवारी, सांसद प्रतिनिधि त्रिसानु राय, समाजसेवी सह अधिवक्ता राजा राम गुप्ता व अन्य पहुंचे.
इसे भी पढ़ें - खतरे">https://lagatar.in/kharkai-and-swarnarekhas-water-level-reached-below-danger-mark-trains-started-operating/76168/">खतरे
के निशान से नीचे पहुंचा खरकई और स्वर्णरेखा का जलस्तर, ट्रेनों का परिचालन शुरू
दुकान से धुआं निकलता देख लोगों ने किया मालिकों को फोन
लॉकडाउन के कारण काफी दिन से दुकान बंद थी. अचानक दुकान के अंदर से धुआं निकलते देख आसपास के लोगों ने दुकान मालिक को फोन किया था. इस दौरान हवा के तेज रुख से बाहर भी आग फैलने लगी. देखते ही देखते ग्राउंड फ्लोर से तीसरे तल्ले तक आग ने कपड़ा गोदाम को भी अपनी चपेट में ले लिया. तत्काल स्थानीय लोगों ने अग्निशमन विभाग को इसकी जानकारी दी. अग्निशमन विभाग की टीम ने लगभग दो घंटे के बाद आग पर काबू पाया.
30 से 35 लाख रुपये का नुकसान
इस अगलगी में लगभग 30 से 35 लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान है. आग की चपेट में आने वाली दोनों दुकान तीन साल पहले ही खुली थीं. इस दौरान नए फर्नीचर बनवाए गए थे. वहीं फायर ब्रिगेड की टीम ने समय पर मौके पर पहुंचकर आग पर काबू नहीं किया होता तो कई दुकानों में आग फैल सकती थी और कई कारोबारियों को भारी नुकसान हो सकता था.
[wpse_comments_template]