Uttar Pradesh : यूपी के बुलंदशहर जिले में एक छात्र ने दूसरे छात्र को मारी गोली. गोली मारने की वजह क्लास की सीट बतायी जा रही है. इस घटना से छात्र की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि क्लास में सीट पर बैठने को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था. दोनों छात्र एक सीट को लेकर आपस में उलझ गये थे. क्लास के दौरान ही एक छात्र ने दूसरे छात्र को गोली मार दी.
इसे भी पढ़ें –4 जनवरी से खुल रहे स्कूल–कॉलेज, सरकार की गाइडलाइंस का करना होगा पालन
पुलिस ने आरोपी छात्र को हिरासत में लिया
पुलिस ने आरोपी छात्र को हिरासत में लेकर पिस्टल भी बरामद कर लिया है. पुलिस के अनुसार घटना गुरूवार की बतायी जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार जब क्लास चल रही थी तभी क्लास से गोली की आवाज आयी. आवाज से क्लास में सन्नाटा पसर गया. उसके कुछ मिनट के बाद जैसे ही क्लास में मौजूद अन्य छात्रों ने देखा तो चीख-पुकार शुरू हो गयी. सभी बच्चे क्लास छोड़कर भागने लगे. इस मौके के फायदा उठाकर आरोपी छात्र भी फरार होने की कोशिश करने लगा लेकिन स्कूल अध्यापक ने उसे पकड़ कर पुलिस को इस घटना की सूचना की, सूचना मिलते ही पुलिस स्कूल पहुंच कर बच्चे को हिरासत में ले लिया और पिस्टल भी बरामद कर लिया.
इसे भी पढ़ें –झारखंड के 6 जिलों में 2 जनवरी से होगी कोरोना वैक्सीन की मॉक ड्रिल
छात्र को लगी 3 गोली
पुलिस ने आरोपी छात्र से पूछताछ की तो पता चला कि बुधवार को क्लास की सीट को लेकर दोनों के बीच मारपीट हुई थी. मारपीट से गुस्साये छात्र ने गुरूवार को पिस्टल लेकर स्कूल पहुंचा था. पिस्टल छात्र के चाचा की बतायी जा रही है, जो फौजी में भर्ती है और फिलहाल छुट्टियों में घर आये हुये है. पुलिस ने बताया कि जब 11 बजे क्लास शुरू हुआ तो छात्र ने अपने बैग से पिस्टल निकाली और 3 गोली दूसरे छात्र को मार दी. गोली मृतक छात्र के सिर में लगी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। अन्य दो गोली उसके सीने और पेट में लगी.
इसे भी पढ़ें –कोरोना वैक्सीन को लेकर भारत आज लेगा बड़ा फैसला, अहम बैठक बुलायी गयी