Jamshedpur : बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के संत मेरी स्कूल के पास 15 नवंबर को सीएमएस के कलेक्लशन एजेंट से बदमाशों ने लूट का प्रयास किया था. इस दौरान उनलोगों ने एजेंट जितेंद्र कुमार सिंह (42 वर्ष) गोली मार दी थी. इस कांड में संलिप्त दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसका खुलासा गुरुवार की दोपहर एसएसपी डॉ. एम तमिल वाणन ने संवाददाता सम्मेलन में किया. एसएसपी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से दोनों बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस दोनों को जेल भेजेगी. इसे भी पढ़ें : बड़ाजामदा">https://lagatar.in/calling-eminent-people-in-barajamda-and-writing-letters-on-the-pads-of-plfi-levies-are-demanding-criminals/">बड़ाजामदा
में प्रतिष्ठित लोगों से फोन कर और पीएलएफआई के पैड पर पत्र लिख अपराधी मांग रहे लेवी पुलिस ने दोनों के पास से एक आई 10 कार ( जेएच 05बीएन- 4116), दो मोबाइल फोन और एक खोखा बरामद किया है. पुलिस के अनुसार घटना को अंजाम देने वाले दोनों बदमाश परसुडीह और कदमा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. इसमें से राजीव शर्मा उर्फ लल्लू परसुडीह के हलुदबनी पेट्रोल पंप के पास रहता है और राम सुंदर शर्मा कदमा के भाटिया बस्ती गोस्वामी पथ का रहने वाला है. राम सुंदर के खिलाफ साकची और बिष्टुपुर में चार मामले दर्ज हैं. सभी मामले वर्ष 2016 और 2019 के हैं. दोनों बदमाशों ने पुलिस को पूछताछ में गोली मारने की घटना में संलिप्त रहने की स्वीकार कर ली है. [wpse_comments_template]
बिष्टुपुर में कलेक्शन एजेंट को गोली मारने वाले दो युवक गिरफ्तार

Leave a Comment