Search

कोडरमा में दो युवकों ने फंदे से लटक कर दी जान

Koderma: जिले में आज अलग अलग कारणों से दो युवकों ने आत्महत्या कर ली. पहली घटना में नवलशाही थाना क्षेत्र के बिगहा निवासी लक्ष्मण मेहता ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. मिली जानकारी के अनुसार उक्त युवक हमेशा शराब के नशे में धुत्त रहता था. नशे की हालत में ही पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया और गुस्से की हालत में उसने खुद फांसी लगाकर जान दे दी. हालांकि परिजनों ने आनन फानन में उसे फांसी के फंदे से उतारा और इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए. लेकिन यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसे भी पढ़ें- दुमका:">https://lagatar.in/dumka-mailer-organization-will-go-to-court-to-postpone-panchayat-elections/38858/">दुमका:

पंचायत चुनाव को स्थगित करने के लिए कोर्ट जायेगा मेलर संगठन दूसरी घटना जयनगर थाना क्षेत्र के पिपचो की है. जहां एक युवक अजय कुमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. स्थानीय लोगों ने बताया कि, युवक अजय कुमार यादव पिपचो का निवासी था और काफी दिनों से मानसिक रूप से परेशान था. मानसिक तनाव में आकर उसने आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते ही जयनगर थाना प्रभारी अब्दुल्लाह खान घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेज दिया. मृतक के पिता बासो महतो ने भी बताया कि पुत्र अजय कुमार यादव का मानसिक रूप से परेशान हालत में था. इसे भी पढ़ें- ओरमांझी:">https://lagatar.in/ormanjhi-3-traffickers-arrested-fake-liquor-and-car-seized/38838/">ओरमांझी:

अवैध शराब के 3 कारोबारी गिरफ्तार, नकली शराब और कार जब्त

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp