- कुछ बड़े स्कूलों ने नहीं लिया एक भी एडमिशन
Shubham Kishore
Ranchi : निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम (आरटीई) अंतर्गत मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों की प्रवेश कक्षा के 25 प्रतिशत सीट पर नामांकन बीपीएल श्रेणी वाले छात्रों के लिए रिजर्व होती है. इसमें क्लास के स्ट्रेंथ का 25 प्रतिशत एडमिशन बीपीएल वालों को देना होता है, जिसका भुगतान सरकार करती है. लेकिन रांची जिला में कई बड़े और नामी स्कूल सरकार के आरटीई पॉलिसी का उल्लंघन कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार, रांची जिला में 120 स्कूलों में बीपीएल श्रेणी के छात्रों के लिए 1250 सीट है. लेकिन जुलाई माह के लगभग बीत जाने तक 650 एडमिशन ही हुए हैं.
ब्रिजफोर्ड व कैराली में जीरो एडमिशन
रांची के नामी स्कूलों में तुपुदाना स्थित ब्रिडफोर्ड, सेक्टर 2 स्थित कैराली स्कूल, धुर्वा स्थित संत जेवियर पब्लिक स्कूल, धुर्वा में प्रभात तारा स्कूल समेत 40 से ज्यादा स्कूलों ने बीपीएल छात्रों का एडमिशन नहीं लिया है. विभाग के लोगों ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में बीपीएल श्रेणी में एडमिशन कम होते हैं. सभी बड़े स्कूल में एडमिशन करवाना चाहते हैं.
जो स्कूल सरकारी जमीन पर संचालित हैं, उन्हें बीपीएल बच्चों का शुल्क नहीं मिलेगा
झारखंड शिक्षा परियोजना निदेशक ने 7 जुलाई को सभी जिलों के डीएसई को पत्र लिखा. इस पत्र में राज्य में सरकार से लीज पर जमीन लेकर संचालित निजी विद्यालयों को बीपीएल बच्चों का शुल्क नहीं देने की बात लिखी थी. इसके अलावा अगर विद्यालय सरकार से सब्सिडी या वित्तीय सहायता प्राप्त करती है, तो सहायता के अनुरूप शुल्क की राशि में कटौती करने की बात थी. जिलों को भेजे गये पत्र में केंद्र सरकार के पत्र का भी उल्लेख किया गया था.
आरटीई के अंतर्गत मान्यता प्राप्त स्कूलों में 25% छात्रों का शुल्क सरकार करती है भुगतान
शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के अंतर्गत मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों में 25 प्रतिशत सीट बीपीएल बच्चों के लिए आरक्षित है. बच्चों का नामांकन इंट्री क्लास में लिया जाता है. इसके शिक्षण शुल्क का भुगतान सरकार करती है. विद्यालय को प्रति विद्यार्थी एक वर्ष के लिए 5100 रुपये शिक्षण शुल्क के रूप में दिया जाता है. कक्षा एक से आठ तक के बच्चों का शिक्षण शुल्क का 60 फीसदी राशि केंद्र व 40 फीसदी राशि राज्य सरकार देती है. जबकि कक्षा एक से नीचे नामांकित बच्चों का शत-प्रतिशत शुल्क राज्य सरकार द्वारा दिया जाता है.
जानें किस स्कूल में कितने बीपीएल बच्चों का हुआ एडमिशन
नोट : कई स्कूलों के सामने जीरो एडमिशन है, क्योंकि या तो वहां फॉर्म नहीं भरा गया है, या उस स्कूल ने डाटा जिला शिक्षा परियोजना में अपडेट नहीं किया है.
एजी चर्च हाई स्कूल, तिरिल 6
आरुणि पब्लिक स्कूल, बूटी 0
आदित्य प्रकाश जालान सरस्वती विद्या मंदिर, नगड़ी 5
ए-वन पब्लिक स्कूल, नियोरी 0
एस्कॉट इंटरनेशनल स्कूल,हरमू रोड 8
बाघवार अकादमी, चान्हो 0
बलदेव पब्लिक स्कूल, बूटी 8
बर्लिन पब्लिक स्कूल, कांके रोड 5
बेथानी कॉन्वेंट स्कूल मखमंदरो, रातू 0
ब्रिजफोर्ड स्कूल, तुपुदाना 0
कलकत्ता पब्लिक स्कूल, ओरमांझी 7
कैम्ब्रियन पब्लिक स्कूल, रातू 10
कैंब्रियन पब्लिक स्कूल, कांके रोड 5
कैम्ब्रिज स्कूल, टाटीसिलवे 9
छोटानागपुर पब्लिक स्कूल,रांची 0
चिरंजीवी कॉन्सेप्ट स्कूल, होचर, कांके 5
कोरोना यूनिवर्सल स्कूल, मनातू, रांची 0
डीएवी विवेकानन्द पब्लिक स्कूल, बेरो 1
डीएवी आलोक पब्लिक स्कूल, पुंदाग 4
डीएवी कपिलदेव पब्लिक स्कूल, कडरू 25
डीएवी सीओ ऑपरेटिव सीनियर सेकेंडरी स्कूल, खेलारी 3
डीएवी नागेश्वर पब्लिक स्कूल, नामकुम 10
डीएवी नंदराज मॉडर्न स्कूल, लालपुर, रांची 0
डीएवी नंदराज पब्लिक स्कूल, बूटी, रांची 3
डीएवी पब्लिक स्कूल, बरियातू, रांची 25
डीएवी पब्लिक स्कूल, हेहल, रांची 20
डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर-3 धुर्वा, रांची 10
डीएवी पब्लिक स्कूल, गांधी नगर, सीसीएल, रांची 15
डीएवी स्वर्णरेखा पब्लिक स्कूल, हरमू, रांची 4
दयानंद आर्य विद्या पब्लिक स्कूल, कांदरी, मांडर 0
दिल्ली पब्लिक स्कूल ग्रेटर, नेउरी विकास, रांची 0
दिल्ली पब्लिक स्कूल सेल टाउनशिप, रांची 14
डिवाइन मर्सी स्कूल, नामकुम 2
डॉन बॉस्को इंग्लिश मीडियम स्कूल ,हेसाग 0
फिरयालाल पब्लिक स्कूल, मेन रोड, रांची 8
फर्स्ट मार्क पब्लिक स्कूल, बरियातू रांची 8
फादर एग्नेल स्कूल, नया टोली, डिबडीह, रांची 7
जी एंड एच हाई स्कूल, एदलहातु 6
गौतम बुद्ध इंटरनेशनल स्कूल, टाटीसिलवे 4
ग्रीनलैंड पब्लिक स्कूल, हटिया 8
गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल, कांके 12
गुरु नानक उच्च माध्यमिक विद्यालय, पीपी कंपाउंड, रांची 15
ज्ञानोदय अकादमी, पिस्का नगरी 0
हैप्पी चिल्ड्रेन स्कूल, तुपुदाना 2
हाई ब्लेसिंग कॉन्वेंट स्कूल, नगरी ……
होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल, हेहल, रांची 3
होली क्रॉस स्कूल, वर्दमान कंपाउंड, रांची 8
मैरी मिडिल स्कूल, पलांडु, नामकुम 0
इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, कांके रोड 8
जे.के. इंटरनेशनल स्कूल, रातू 10
जेनेट अकादमी, मैकलुस्कीगंज 7
जवाहर विद्या मंदिर, श्यामली 60
झारखंड पब्लिक स्कूल, महान नगर, ढाकरा 1
कैराली स्कूल सेक्टर 2, एचईसी, रांची 0
कैथरीन एकेडमी, आरा गेट, नामकुम 0
एल ए गार्डन स्कूल, लोअर चुटिया, सैमलोंग, रांची 9
लेडी कंपनी रॉय मेमोरियल टेंडर, कांके 10
लाला लाजपत राय बाल मंदिर 10
लोहिया पब्लिक स्कूल चेकनेक, लोधमा, रांची 0
लोटस मोंटेस स्कूल बाजपुर, रांची 0
लोयोला कॉन्वेंट स्कूल बूटी, रांची 6
महात्मा एनडी ग्रोवर डीएवी पब्लिक स्कूल, बुंडू 1
मनन विद्या, डुमरदगा, बूटी मोड़ 6
मोंट फोर्ट स्कूल, कांके रोड, रांची 0
मदर्स इंटरनेशनल स्कूल, ब्राम्बे 0
निरजा सहाय डीएवी पब्लिक स्कूल 5
निर्मला कॉन्वेंट हाई स्कूल,एदलहातू, रांची 27
एडम सैफिर ग्लोबल स्कूल, हरदाग 0
ऑक्सब्रिज स्कूल मंदार, रांची 2
ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, प्रगति पथ 8
प्रभात तारा मध्य विद्यालय, जगन्नाथपुर, रांची 0
प्रिंग रोज़ पब्लिक स्कूल 2
आर. बी. स्प्रिंगडेल पब्लिक स्कूल, हेहल 3
राइज अकादमी हाई स्कूल, कल्याणपुर, हटिया 4
आरटीसी हाई स्कूल, बूटी 0
आरटोक पब्लिक स्कूल, मुरी 0
एस आर डीएवी पब्लिक स्कूल, रांची 5
सच्चिदानंद ज्ञान प्रवेश मॉडल स्कूल, डोरंडा 10
सेक्रेड मिशन हाई स्कूल, नगरी 0
सरला बिड़ला पब्लिक स्कूल,नामकुम 6
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर,रांची 15
सरस्वती विद्या मंदिर, खलारी 5
सर्वोदय विद्यालय, राहे 6
सेवा मार्ग मध्य विद्यालय, मैक्लुकिगंज 0
सेवन स्टार्स अकादमी, आईटीआई 0
सारदा ग्लोबल स्कूल, बुकरू 4
साइन वैली स्कूल, कांके 5
श्रद्धानंद बाल मंदिर सीनियर माध्यमिक विद्यालय, कमड़े 3
स्नेह कुलम पब्लिक स्कूल, तुपुदाना 0
साउथ प्वाइंट पब्लिक स्कूल, बुंडू 0
स्प्रिंगडेल पब्लिक स्कूल, खेलगांव 1
संत अरबिंदो अकादमी, अरगोड़ा हाउसिंग 2
संत जगत ज्ञान महर्षि मेही पब्लिक स्कूल, बेरो 10
संत थॉमस स्कूल हरदाग, रांची 10
संत जेवियर पब्लिक स्कूल, धुर्वा 0
संत एलोशिस हाई स्कूल, अनगड़ा 0
संत ऐनीज़ कॉन्वेंट स्कूल, मांडर 0
संत कोलंबस स्कूल, रातू 1
संत जगत ज्ञान पब्लिक स्कूल, नगड़ी 0
संत जॉन्स इंग्लिश मीडियम स्कूल, कर्बला टैंक रोड 20
संत कैथरीन हाई स्कूल, नामकुम 0
संत माइकल स्कूल, मुरी 0
संत माइकल स्कूल, जाजपुर 11
संत मदर टेरेसा हाई स्कूल, कांके 0
संत पैट्रिक स्कूल, लालपुर 3
स्टार इंटरनेशनल स्कूल, नगरी 0
सुरेंद्रनाथ सेंटेनरी स्कूल, हज़ारीबाग़ रोड 10
सिम्बायोसिस पब्लिक स्कूल, बुंडू 9
टॉरियन वर्ल्ड स्कूल, तुपुदाना 0
टेंडर हार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, तुपुदाना 8
उर्सुलाइन कॉन्वेंट स्कूल, खलारी 15
विद्या मंदिर पब्लिक स्कूल, पिस्का नगरी 3
विद्या निकेतन आवासीय विद्यालय, चान्हो 0
विद्या विकास पब्लिक स्कूल, बोरिया 0
विकास विद्यालय, नेवरी 0
विवेकानन्द विद्या मंदिर, सेक्टर-2 25
Leave a Reply