Search

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को तस्वीरों से समझिए, सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाने वाले अधिकारी खुद कर रहे हैं उल्लंघन

Ranchi: झारखंड में लगातार">http://english.lagatar.in">लगातार

कोरोना के संक्रमण का दायरा बढ़ रहा है. साल 2021 में सोमवार को कोरोना">https://en.wikipedia.org/w/index.php?search=corona&title=Special%3ASearch&profile=advanced&fulltext=1&advancedSearch-current=%7B%7D&ns0=1">कोरोना

के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं. राज्य के विभिन्न जिले से 1086 नए मरीज मिले हैं. बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने पर जोर दिया जा रहा है. इधर रविवार को रांची डीसी छवि रंजन ने सदर अस्पताल के निरीक्षण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करवाने का निर्देश भी दिया था, बावजूद इसके सदर अस्पताल में व्यवस्था ध्वस्त हो गई.

रजिस्ट्रेशन काउंटर पर सैकड़ों की संख्या में खड़े रहे लोग

सदर अस्पताल के रजिस्ट्रेशन काउंटर के समक्ष सैंकड़ों की संख्या में महिला और पुरुष दोनों ही अलग-अलग लाइनों में लगकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते दिखे. इस दौरान ना तो कोई सुरक्षा गार्ड था और ना ही कोई अस्पताल का कर्मचारी जो लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाता. लोगों में जल्दी पर्ची कटवाने की होड़ मची थी, ताकि जल्द से जल्द उनका इलाज हो सके. [caption id="attachment_46059" align="aligncenter" width="1040"]https://english.lagatar.in/wp-content/uploads/2021/04/d61296c4-3f74-4699-a7d2-d3fbe532b407.jpg"

alt="english.lagatar.in" width="1040" height="480" /> सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते सदर अस्पताल के वरीय चिकित्सक[/caption]

सदर अस्पताल के अधिकारी और डॉक्टर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते दिखे

सदर अस्पताल के पुराने बिल्डिंग के डॉक्टर चैम्बर में करीब एक दर्जन लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते दिखे. इसमें खुद रांची के सिविल सर्जन डॉ विजय बिहारी प्रसाद, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ एस मंडल, समेत कई ऐसे चिकित्सक थे जिन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया है. वहीं तस्वीरों में भी साफ तौर पर देखा जा सकता है की सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ एस मंडल बगैर मास्क के ही बैठे हैं. [caption id="attachment_46056" align="aligncenter" width="600"]https://english.lagatar.in/wp-content/uploads/2021/04/12dc9f75-83e5-4f8a-9f2d-109506d42698.jpg"

alt="english.lagatar.in" width="600" height="400" /> सदर अस्पताल में खुले में फेंका गया मेडिकल वेस्ट, पशु ढूंढ रहे निवाला[/caption]

सदर अस्पताल के पुराने बिल्डिंग के बाहर खुले में फेंका जा रहा है मेडिकल वेस्ट

सदर अस्पताल के पुराने बिल्डिंग के पीछे अस्पताल से निकलने वाला मेडिकल वेस्ट खुले में फेंका जा रहा है. इसमें ग्लव्स, इस्तेमाल किया गया सीरिंज समेत कई अन्य मेडिकल वेस्ट भी हैं जो संक्रमण को दावत दे रहा हैं. इस मेडिकल वेस्ट में आवारा पशु अपना निवाला ढूंढ रहे हैं. लेकिन जिम्मेदार पदाधिकारी को इससे कोई मतलब नहीं है. https://english.lagatar.in/afternoon-news-diary-6-april-what-modi-should-say-on-foundation-day-know-how-the-party-with-two-mps-became-the-largest-party-in-the-country-besides-bengal-elections-corona-and-12-other-news-of-jh/46025/

https://english.lagatar.in/up-police-leaves-for-banda-jail-regarding-mafia-mla-mukhtar-ansari/45933/

https://english.lagatar.in/due-to-the-negligence-of-officers-it-is-not-allowed-to-play-with-the-lives-of-the-public-high-court/46030/

Comments

Leave a Comment