Mumbai : अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम की संपत्ति नीलाम हो गई. दिल्ली के दो वकीलों को दाऊद की 6 प्रॉपर्टी मिली है. इससे सरकार को करीब 22.80 लाख रुपये की कमाई हुई है.वकील अजय श्रीवास्तव को दाऊद इब्राहिम की दो प्रॉपर्टी और वकील भूपेंद्र भारद्वाज को दाऊद इब्राहिम की 4 संपत्ति मिली है.
इसे देखें…
इबरार मिर्ची की प्रॉपर्टी नहीं हो पायी निलाम
बताते चलें की दाऊद इब्राहिम के करीबी इकबार मिर्ची की प्रॉपर्टी लगातार इस बार भी निलाम नहीं हो पायी है. इकबार इब्राहिम की मुंबई के जुहू में प्रॉपर्टी है. बोली लगाने वालों का मानना है कि संपत्ति की वैल्यू बहुत ज्यादा लगाई गई है. गए.
इसे भी पढ़ें…ट्रेन नंबर बदलने से यात्री ही नहीं अधिकारी भी हलकान
यह खबर आपको कैसी लगी, हमें बताएं...
Login
0 आपके विचार...
Oldest