Search

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने की जल शक्ति मिशन की समीक्षा, शुक्रवार को गिरिडीह में इंजीनियर्स से करेंगे बात

Ranchi: झारखंड दौरे पर आये केंद्रीय राज्यमंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने राज्य में जल शक्ति मंत्रालय की ओर से संचालित योजनाओं की समीक्षा की. विभागीय अधिकारियों से उन्होंने योजनाओं की प्रगति की रिपोर्ट ली. इसके अलावा उन्होंने हिनू स्थित राज्य जल जांच प्रयोगशाला का भी निरीक्षण किया. केंद्रीय मंत्री ने ने बीआइटी मेसरा स्थित फूड लैब का भी निरीक्षण किया. इसके बाद वे प्रदेश बीजेपी मुख्यालय पहुंचे और फिर रजरप्पा होते हुए गिरिडीह के लिए निकल गये. 19 नवंबर को प्रह्लाद पटेल देवघर में बाबा मंदिर जायेंगे. इसके बाद गिरिडीह में एनआइसी से राज्य के सभी जिलों के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर्स से जुड़ेंगे और जल जीवन मिशन योजना में आ रही समस्याओं और समाधान पर बात करेंगे. वे शुक्रवार को वापस दिल्ली लौट जाएंगे. इसे भी पढ़ें-RMC">https://lagatar.in/2-56-lakh-houses-of-rmc-area-will-get-free-water-connection-population-of-10-30-lakh-will-be-benefitted/">RMC

क्षेत्र के 2.56 लाख घरों को मिलेगा फ्री पानी कनेक्शन, 10.30 लाख की आबादी होगी लाभान्वित

बीजेपी मुख्यालय में केंद्रीय मंत्री का किया गया स्वागत

प्रदेश बीजेपी मुख्यालय पहुंचने पर प्रह्लाद सिंह का स्वागत किया गया और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने उन्हें सम्मानित किया. इस दौरान दीपक प्रकाश ने झारखंड की समस्याओं को भी उनके सामने रखा और केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में झारखंड को मिली नयी सौगात पर बधाई भी दी. उन्होंने कहा कि राज्य के 19 जिलों के आठ सौ से अधिक गांवों में 4जी सेवा बेहतर होने से डिजिटाइजेशन को भी बढ़ावा मिलेगा. राज्यों में सोलर के उपयोग से 4जी सेवा मिलने से ऑनलाइन कार्यों को भी बढ़ावा मिलेगा. जहां पर टेलीकॉम सेवाएं नहीं थीं, वहां अब मोबाइल सेवा के लिए मोबाइल टावर लगाये जायेंगे. सुदूरवर्ती गांवों को नेटवर्क से जोड़ने का प्रयास सराहनीय है.

दीपक प्रकाश ने JPSC गड़बड़ी का मामला मंत्री के सामने रखा

दीपक प्रकाश ने केंद्रीय मंत्री के सामने जेपीएससी की 7वीं से 10वीं तक की राज्य सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के रिजल्ट का मामला भी रखा. राज्य सरकार पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि जेपीएससी संचालन के जिम्मेवार लोग जेपीएससी के रिजल्ट के बजाए खेल पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. खेल जरूरी है, लेकिन छात्रों के जीवन से खिलवाड़ कर नहीं. रिजल्ट में धांधली हुई है. जेपीएससी के रिजल्ट ने प्रदेश को शर्मसार किया है. इसे भी पढ़ें-रूटीन">https://lagatar.in/do-not-take-your-rights-as-a-routine-campaign-your-government-to-your-door-officers-should-reach-the-panchayats-to-the-government-in-45-days-hemant/">रूटीन

अभियान के रूप में न लें आपके अधिकार- आपकी सरकार- आपके द्वार को, 45 दिन में पंचायतों तक सरकार को पहुंचाएं अधिकारी : हेमंत
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp