Advertisement

यूपी इलेक्शन : अखिलेश यादव को चाहिए चुनाव लड़ने के लिए आयोग से पैसा, कहा, डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर में भाजपा हमसे कहीं आगे...

Lucknow : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 जीतने के लिए अखिलेश यादव को पैसा चाहिए. पैसा  चुनाव आयोग से चाहिए. पैसे की मदद मांगने का वजह यह है कि अखिलेश डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में खुद को कमजोर पा रहे हैं. वे कहते हैं कि समाजवादी पार्टी समेत अन्य दल भाजपा से बहुत पीछे हैं.   जान लें कि उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में चुनाव के दौरान रैलियों और रोड शोपर रोक से जुड़े चुनाव आयोग के फैसले से सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमुख अखिलेश यादव परेशानी में पड़ गये हैं. इसे भी पढ़ें : पीएम">https://lagatar.in/the-spg-commandos-engaged-in-the-security-of-pm-modi-have-the-great-destroyer-fn-2000-assault-rifle-and-p90-submachine-gun/">पीएम

मोदी की सुरक्षा में लगे एसपीजी कमांडो के पास होती है महाविनाशक एफएन-2000 असॉल्‍ट राइफल और पी90 सबमशीन गन

  डिजिटल रैलियों को प्रोत्साहन दिया जायेगा

उन्होंने भाजपा से मुकाबला करने के लिए चुनाव आयोग से मदद की गुहार लगायी है. बता दें कि चुनाव आयोग ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए 15 जनवरी तक किसी भी नुक्कड़ सभा और साइकिल रैली, बाइक रैली और पदयात्रा जैसी चीजों पर भी रोक लगा दी है.  चुनाव आयोग ने कहा कि केवल डिजिटल रैलियों को प्रोत्साहन दिया जायेगा. इस फैसले पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि अगर चुनाव आयोग यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में राजनीतिक दलों के लिए वर्चुअल रैलियों के पक्ष में है, तो आयोग को इसे सभी राजनीतिक दलों के लिए एक समान बनाना चाहिए. अखिलेश ने कहा, वर्चुअल रैलियों की बात करें तो आयोग को उन पार्टियों के बारे में भी सोचना चाहिए, जिनके पास इसके लिए पर्याप्त संसाधन नहीं हैं. इसे भी पढ़ें : पाकिस्तान">https://lagatar.in/painful-news-from-pakistan-21-tourists-who-came-to-see-the-sight-of-snowfall-in-murri-died-10-people-were-frozen-sitting-in-the-car/">पाकिस्तान

से दर्दनाक खबर :  मुर्री में बर्फबारी का नजारा देखने पहुंचे 21 टूरिस्टों की मौत,  कार में बैठे-बैठे जम गये 10 लोग, हजारों फंसे

आयोग चुनाव के लिए राजनीतिक दलों को फंड दे

अखिलेश का कहना है कि चुनाव आयोग विपक्षी दलों को टीवी पर अधिक समय दे और यह फ्री में मिले. कहा कि भाजपा के पास पहले से ही बड़ा संसाधन है. इलेक्शन बॉन्ड भी उन्हें ही सबसे ज्यादा मिलते हैं. विपक्षी पार्टियों को भी कहीं न कहीं स्पेस मिलना चाहिए. इस क्रम में  अखिलेश ने कहा, चुनाव आयोग को राजनीतिक दलों को कुछ फंड देना चाहिए ताकि वे आगे बढ़ सकें. उन्होंने माना कि डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले भाजपा  समाजवादी पार्टी समेत अन्य दलों से काफी आगे है. इस पर भाजपा ने बहुत काम किया है। उन्होंने कहा कि सभी को बराबर का मौका मिलना चाहिए. इसे भी पढ़ें :  भारत">https://lagatar.in/159632-new-corona-patients-found-in-india-in-24-hours-positivity-rate-10-point-21-percent-40863-patients-became-healthy/">भारत

में 24 घंटे में मिले कोरोना के 1,59,632 नये मरीज, पॉजिटिविटी रेट 10.21 फीसदी, 40,863 मरीज हुए स्वस्थ

अखिलेश बीजेपी आईटी सेल के इंचार्ज पर केस करेंगे

अखिलेश यादव ने कहा कि वह भाजपा  आईटी सेल के इंचार्ज अमित मालवीय पर केस दर्ज करायेंगे. अमित मालवीय द्वारा किये गये एक ट्वीट को झूठा करार देते  हुए अखिलेश ने कहा कि दिल्ली में बैठे भाजपा आईटी सेल वाले झूठा प्रचार कर रहे हैं. कहा कि मेरी एक तस्वीर लगाई है, जिसमें कहा गया है कि कानपुर रेड में जो व्यापारी पकड़ा गया है, वो मेरे साथ खड़ा है. अखिलेश ने कहा कि तहरीर अभी दी जायेगी और कार्रवाई सरकार बनने के बाद होगी, क्योंकि ऐसे तो एफआईआर होगी नहीं. [wpse_comments_template]