पांच डॉक्टरों की टीम ने मुख्तार का मेडिकल परीक्षण किया
पांच डॉक्टरों की टीम ने मुख्तार का मेडिकल परीक्षण किया. मुख्तार को जेल के बाहर खड़ी एंबुलेंस में बैठाया गया.एंबुलेंस के आगे-पीछे यूपी पुलिस की कड़ी सुरक्षा है. लगभग 10 गाड़ियों का काफिला बांदा के लिए रवाना हुआ, जिसमें 150 पुलिसकर्मी सवार हैं. उसे यूपी के बांदा जेल लाने के लिए यूपी पुलिस का बड़ा जत्था रोपड़ पहुंचा था. बांदा से निकली यूपी पुलिस की कुछ टीमें सुबह 4:30 बजे पहुंची तो कुछ टीम कुछ देर लगभग 9 बजे पहुंची. यूपी पुलिस के 150 सदस्य मुख्तार अंसारी की कस्टडी लेने के लिए पंजाब आये थे.. इन 150 पुलिसकर्मियों में यूपी पीएसी की एक कंपनी ही शामिल है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार 8 अप्रैल से पहले मुख्तार को यूपी पुलिस के हवाले करना था, इसे भी पढ़ें : उत्तराखंड">https://english.lagatar.in/uttarakhand-fire-in-the-forests-uncontrollable-the-government-asked-for-help-from-the-center/45903/">उत्तराखंड: जंगलों में लगी आग हुई बेकाबू, सरकार ने केंद्र से मांगी मदद
जेल सुबह 6 बजे से 12 बजे तक जेल खुली रहती है
रोपड़ जेल के सीनियर अधिकारी के जानकारी दी कि रोपड़ पहुंची यूपी पुलिस की टीम ने उनसे संपर्क किया है. बताया कि मुख्तार अंसारी की हिरासत लेने के लिए कागजी कार्रवाई पूरी करने के लिए यूपी पुलिस को रोपड़ जेल जाना होगा. रोपड़ जेल सूत्रों के अनुसार जेल सुबह 6 बजे से 12 बजे तक जेल खुली रहती है. उलके बाद 12 बजे से 3 बजे तक बंद रहती है. इस दौरान कामकाज नहीं होता. उसके बाद फिर तीन बजे से छह बजे तक जेल खुली रहती है. इसे भी पढ़ें : सुबह">https://english.lagatar.in/read-10-am-in-the-morning-10-news-of-today-evm-found-in-the-house-of-which-leader-in-west-bengal-voting-in-five-states-bjp-foundation-day-and-weather-conditions/45915/">सुबह10 बजे पढ़ें, आज की 10 खबरेंः पश्चिम बंगाल में किस नेता के घर में मिली ईवीएम, पांच राज्यों में मतदान, भाजपा का स्थापना दिवस औऱ मौसम का हाल
मुख्तार का कोरोना टेस्ट कराया गया
जानकारी के अनुसार 10 बजे के बाद यूपी पुलिस की टीम मुख्तार अंसारी को लेकर निकलेगी. मुख्तार अंसारी के वापसी के रूट को लेकर गोपनीयता बरती जा रही. रास्ते मे पड़ने वाले सभी जिलों को अलर्ट किया गया है. यूपी लाने से पहले मुख्तार का कोरोना टेस्ट कराया गया है. अभी उसकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.बांदा जेल में सुरक्षा बढ़ाई गयी
पंजाब के रोपड़ की रूपनगर जेल में बंद मुख्तार को यूपी के बांदा जेल लाया जाना है. बांदा जेल में मुख्तार को लाये जाने से पहले वहां की सुरक्षाबढा दी गयी है. बांदा जेल की गेट पर पुलिस सुरक्षा बूथ बनाया गया है. जेल के बाहर पुलिस चौकी पर अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है. जेल में मुख्तार जिस बैरक में रहेगा, उसकी किलेबंदी भी की गयी है. इसे भी पढ़ें : बिहार">https://english.lagatar.in/bandi-oraon-a-minister-in-the-bihar-government-died-breathed-his-last-late-monday/45928/">बिहारसरकार में मंत्री रहे बंदी उरांव का निधन, सोमवार देर रात ली अंतिम सांस
Leave a Comment