Search

यूपी पुलिस ने झारखंड के कांग्रेसी नेताओं को बॉर्डर पर रोका, सड़क पर बैठ किया प्रदर्शन

Ranchi : 3 अक्टूबर को लखीमपुर में हुई हिंसा के बाद कांग्रेस पार्टी योगी सरकार पर लगातार सवाल खड़े कर रही है. कई राज्यों के नेता  लखीमपुर पहुंच रहे है. इसी क्रम में झारखंड के कई कांग्रेसी नेता भी लखीमपुर जाने के लिए निकले. लेकिन यूपी पुलिस ने उन्हें बॉर्डर पर ही रोक दिया. जिसके बाद कांग्रेसी नेताओं ने सड़क पर ही बैठकर प्रदर्शन किया. इसे भी पढ़ें - भारी">https://lagatar.in/the-stock-market-opened-with-a-huge-jump-sensex-rose-by-565-points-all-30-shares-of-bse-sensex-on-the-green-mark/">भारी

उछाल के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 565 अंकों की तेजी, बीएसई सेंसेक्स के सभी 30 शेयर हरे निशान पर  

झारखंड से यूपी में प्रवेश करने वाले सभी बॉर्डरों को बंद कर दिया गया है

बताया जा रहा है कि कांग्रेसी नेता रात के करीब 2 बजे विंढमगंज पहुंचे. जहां यूपी पुलिस ने उन्हे झारखंड-उत्तरप्रदेश की सीमा पर ही रोक दिया. जिस दौरान कांग्रेसी नेता और यूपी पुलिस के बीच तीखी नोकझोक हो गयी. उत्तर प्रदेश पुलिस ने झारखंड से यूपी में प्रवेश करने वाली सभी बॉर्डरों को बंद कर दिया है. इसे भी पढ़ें - तेजप्रताप">https://lagatar.in/tej-pratap-yadav-out-of-rjd-created-separate-organization/">तेजप्रताप

यादव राजद से हुए बाहर! बनाया अलग संगठन

एनएच 75 पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी है

बॉर्डरों को सील करने कारण एनएच 75 पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. लखीमपुर जाने से रोके जाने के कारण कांग्रेसी नेता सड़क पर ही बैठ गये. और योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. बता दें कि लखीमपुर जाने के लिए कांग्रेसी नेताओं में  कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता. कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, विधायक बंधु तिर्की ममता देवी, नमन विक्सल कोंगाड़ी समेत कई नेता शामिल है. इसे भी पढ़ें -सरायकेला:">https://lagatar.in/saraikela-the-royal-family-continues-to-live-up-to-the-centuries-old-tradition-with-enthusiasm/">सरायकेला:

सदियों से चली आ रही परंपरा को आज भी उत्साह के साथ निभा रहा है राज परिवार

बुधवार को रवाना हुआ था जत्था

बता दें कि बीते दिनों लखीमपुर में हुई हिंसा और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के हिरासत में लिये जाने के विरोध में झारखंड प्रदेश कांग्रेस के नेताओं का जत्था बुधवार को उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हुआ था. काफिला सड़क मार्ग से जा रहा है. जो गढ़वा जिले से यूपी की सीमा में प्रवेश करेगा. लेकिन उन्हे बॉर्डर पर ही रोक दिया गया है. इसे भी पढ़ें -यूपी">https://lagatar.in/bus-and-truck-collide-in-barabanki-up-12-killed-many-injured-yogi-mourns/">यूपी

के बाराबंकी में बस और ट्रक में भिड़ंत, 12 लोगों की मौत, कई घायल, योगी ने शोक जताया [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp