Search

यूपी पुलिस 900 किलोमीटर का सफर तय कर सुबह 4.30 बजे मुख्तार अंसारी को लायी बांदा जेल

Lucknow :   माफिया विधायक मुख्तार अंसारी को पंजाब की रोपड़ जेल से यूपी की बांदा जेल में पहुंचा दिया गया है. 14 घंटे के सफर के बाद आज सुबह करीब 4.30 बजे भारी सुरक्षा इंतजाम के बीच मुख्तार अंसारी का काफिला बांदा जेल पहुंचा.  सुबह 4:30 बजे बांदा जेल में आने के बाद मुख्तार अंसारी ने जेल अधिकारियों से कहा कि वह काफी थक गया है, सोना चाहता है, इसलिए उसे सीधे बैरक नंबर 16 पहुंचाया गया, जिसमें वह आराम करता रहा. खबर है कि सुबह चाय के लिए जेल अधिकारियों ने पूछा, लेकिन उसने चाय पीने से मना किया. इसे भी पढ़ें: लेखिका">https://english.lagatar.in/writer-wrote-on-facebook-post-soldier-killed-in-maoist-attack-not-martyr-arrested/46382/">लेखिका

ने फेसबुक पोस्ट पर लिखा, माओवादी हमले में मारे गये सैलरी पाने वाले जवान शहीद नहीं, गिरफ्तार

  होगा मुख्तार का कोरोना टेस्ट

जानकारी के अनुसार सुबह 10 बजे मुख्तार अंसारी का कोरोना टेस्ट होगा.  बांदा के सीएमओ ने   पंजाब से आयी मेडिकल फाइल का परीक्षण किया.  जानकारी के अनुसार मुख्तार अंसारी को 16 नंबर बैरक में आइसोलेशन में रखा गया है. उसे किसी से मिलने की इजाजत नहीं है.  बैरक को सीसीटीवी के जरिये मॉनिटर किया जा रहा है. 900 किलोमीटर का सफर तय लगभग 900 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद मुख्तार अंसारी को सड़क के रास्ते सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बांदा लाया गया.  हालांकि  मुख्तार को बांदा जेल की बैरक नंबर-15 में रखने का प्लान है. लेकिन अभी  उसे बैरक नंबर-16 में रखा गया है. कोरोना टेस्ट होने के बाद उसे बैरक नंबर-15 में शिफ्ट किया जा सकता है.

50 पुलिसकर्मियों की टीम मुख्तार को लाने रोपड़ गयी थी

मुख्तार अंसारी के सुरक्षित बांदा जेल पहुंच जाने पर पुलिस ने भी राहत की सांस ली है. काफिले को रोपड़ से बांदा सुरक्षित पहुंचाने की जिम्मेदारी सीओ सत्य प्रकाश पर थी. उनका कहना है कि हम सुरक्षित मुख्तार को जेल तक लाने में सफल रहे. बांदा से करीब 150 पुलिसकर्मियों की टीम मुख्तार को लाने रोपड़ गयी थी. इसे भी पढ़ें: ACB">https://english.lagatar.in/the-acb-court-did-not-give-bail-to-the-in-charge-of-the-khunti-woman-police-station/46398/">ACB

कोर्ट ने 15 हजार घूस लेते गिरफ्तार हुई खूंटी महिला थाना प्रभारी की बेल पिटीशन खारिज की

24 साल से लगातार विधायक है मुख्तार

मुख्तार अंसारी भाजपा को छोड़कर उत्तर प्रदेश की हर बड़ी पार्टी में शामिल रहा है. पिछले 24 साल से लगातार उत्तर प्रदेश की विधानसभा पहुंच रहा है. उस पर हत्या से लेकर उगाही तक के संगीन आरोप है. इनमें बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय की हत्या का मामला भी शामिल है,  जिसमें वह बरी हो गया था. इस मामले की जांच सीबीआई ने भी की थी. https://english.lagatar.in/writer-wrote-on-facebook-post-soldier-killed-in-maoist-attack-not-martyr-arrested/46382/

https://english.lagatar.in/todays-horoscope-gemini-people-can-feel-a-little-sad-today/46370/

https://english.lagatar.in/cwc-rescues-a-newborn-girl-another-will-be-done-tomorrow/46363/

https://english.lagatar.in/tvnl-md-urged-the-government-to-relieve-the-post-know-what-is-the-reason/46336/

https://english.lagatar.in/india-france-rafale-fighter-jet-deal-learn-how-a-state-scandal-was-buried/46239/

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp