Samastipur : समस्तीपुर में जमीन पर कब्जा को लेकर को बवाल हो गया. लोगों पर पुलिस पर पथराव और फायरिंग की. बता दें कि समस्तीपुर के पटोरी थाना क्षेत्र के ठाकुरबारी रोड में कोर्ट के आदेश के बाद जमीन पर कब्जा कराने पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट पहुंचे थे. जमीन पर कब्जा दिलाने पहुंचे टीम पर अतिक्रमणकारी भड़क गए. देखते ही देखते पत्थरबाजी शुरू हो गई. पुलिस पर फायरिंग करने की भी बात सामने आ रही है. आक्रोशित लोगों ने एक बाइक को भी आग के हवाले कर दिया. सूचना मिलने पर पटोरी डीएसपी ओमप्रकाश अरुण घटनास्थल पर पहुंचे. मामले को शांत कराकर अधिक्रमित भूमि को मुक्त करवा दिया है. फिलहाल तनाव को देखते हुए घटनास्थल पर काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.


इसे भी पढ़ें : सीएम के प्रधान सचिव पर लगा विशाल चौधरी के घर जाकर फाइल निपटाने का आरोप, भाजपा ने जारी किया वीडियो
