NewDelhi : दिल्ली के जंतर-मंतर पर बुधवार देर रात धरने पर बैठे पहलवानों की दिल्ली पुलिस के साथ भिड़ंत होने की खबर है. पहलवानों का आरोप है कि दिल्ली पुलिस ने उनके साथ गलत व्यवहार किया. कहा जा रहा है कि हंगामा तब शुरू हुआ जब खिलाड़ी धरना स्थल पर सोने के लिए फोल्डिंग बेड लेकर आ रहे थे. बजरंग पूनिया के अनुसार पुलिस ने उन्हें रोक दिया. आरोप लगाया कि पुलिस ने महिला खिलाड़ियों को गाली दी. पहलवानों ने पुलिस पर मारपीट करने का भी आरोप लगाया है.
नेशनल">https://lagatar.in/category/desh-videsh/">नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/05/delhi-111.jpg"
alt="" width="600" height="400" />
दुष्यंत फोगाट का सिर फूट गया. उन्हें RML अस्पताल में भर्ती कराया गया
कथित तौर पर नशे में धुत एक पुलिसकर्मी ने विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और संगीता फोगाट से बदसलूकी की. आरोप है कि उसने कथित तौर पर महिला पहलवानों को गालियां भी दीं. गाली गलौज होते देख बजरंग पूनिया और साक्षी के पति सत्यव्रत ने दखल दिया, तो पहलवानों और पुलिस के बीच हाथापाई शुरू हो गयी. पुलिस ने धक्का-मुक्की की और लाठियां भी भांजी. बजरंग के कंधे में चोट लगने खी खबर है, विनेश के घुटने में चोट लगी है. गीता और बबीता फोगाट के भाई दुष्यंत फोगाट का सिर फूट गया. उन्हें RML अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
आप नेता सोमनाथ भारती फोल्डिंग बेड लेकर जंतर-मंतर पर चल रहे धरने में पहुंचे
जानकारी के अनुसार घटना के बाद दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल, दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज समेत कई नेता जंतर-मंतर पहुंचे. लेकिन उन्हें दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया. जानकारी के अनुसार हो हंगामे की शुरुआत तब हुई, जब आप नेता सोमनाथ भारती फोल्डिंग बेड लेकर पहलवानों के जंतर-मंतर पर चल रहे धरने में पहुंचे. दिल्ली पुलिस ने इस पर उन्हें रोका.इस क्रम में पुलिस और सोमनाथ भारती के समर्थकों, पहलवानों के बीच बहस होने लगी. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने सोमनाथ भारती सहित तीन लोगों हिरासत में ले लिया.
विनेश फोगाट ने पुलिस कमिश्नर से शिकायत की
इस घटना के बाद महिला पहलवान विनेश फोगाट ने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया. विनेश के अनुसार वरिष्ठ एसीपी धर्मेंद्र ने धरना दे रहे पहलवानों को जंतर-मंतर खाली करने के लिए धमकी दी. साथ ही विनेश ने एसीपी धर्मेंद्र पर गंदी गालियां देने का भी आरोप लगाया. विनेश पुलिस कमिश्नर को पत्र लिख कर सभी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया है.
पहलवान बजरंग पूनिया ने गृह मंत्री को पत्र लिखा
विनेश फोगाट के अलावा बजरंग पूनिया ने भी पत्र लिखा है. बजरंग ने सीधे गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है. बजरंग पूनिया ने अमित शाह को पत्र लिखकर मांग की है कि पहलवानों पर हमला करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाये. यहां वाटरप्रूफ टेंट लगाने की अनुमति दी जाये. पहलवानों ने कहा कि उन्हें मारना है तो ऐसे ही मार दो. कहा कि ब्रजभूषण जैसे आरोपी लोग खुले में घूम रहे हैं. पहलवानों पर जुल्म ढाया जा रहा है. इस घटना के बाद तर-मंतर पर मौजूद पहलवानों ने सभी से सुबह धरना स्थल पर पहुंचने की अपील की है. बता दें कि भाजपा सांसद ब्रजभूषण पर महिला पहलवानों को यौन शोषण करने का आरोप है.
संजय सिंह ने ट्वीट किया, पुलिस कमिश्नर हस्तक्षेप करें
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने घटना को लेकर ट्वीट किया है. कहा कि देश की राजधानी दिल्ली में ये क्या हो रहा है? महिला पहलवानों से बदसलूकी शर्मनाक है. संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली के पुलिस कमिश्नर तत्काल हस्तक्षेप करें नहीं तो किसान आंदोलन वाली हालत होगी. उधर राष्ट्रीय लोक दल के प्रमुख चौधरी जयंत सिंह ने भी ट्वीट कर कहा कि यह घटनामान-सम्मान के साथ खिलवाड़ है.
जंतर-मंतर जा रहे किसानों को पुलिस ने रोका
बता दें कि जंतर-मंतर पर आधी रात को पहलवानों के साथ मारपीट की घटना की खबर के बाद आक्रोशित किसान देर रात धरना स्थल की ओर रवाना हो गये. इनमें भारतीय किसान यूनियन दिल्ली के अध्यक्ष सहित कई किसान नेता शामिल थे.लेकिन दिल्ली पुलिस ने किसान नेताओं को धौला कुआं में ही रोक लिया और सबको हिरासत में ले लिया.
जंतर-मंतर पर सुरक्षाकर्मियों की भारी तैनाती
दिल्ली पुलिस ने आज गुरुवार सुबह जंतर-मंतर पर सुरक्षाकर्मियों की भारी तैनाती कर दी है. जहां पहलवान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं उस जगह के चारों ओर अवरोधक लगाये गये हैं और किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है. पहलवानों के किसानों और उनके नेताओं को प्रदर्शन स्थल पर गुरुवार सुबह जमा होने के आह्वान के बाद सुरक्षा बढ़ाई गयी है. एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि पुलिस शहर की सीमाओं पर वाहनों की जांच कर रही है ताकि जंतर-मंतर पर भीड़ इकट्ठी नहीं हो. [wpse_comments_template]