New delhi : मौजूदा कोरोना हालातों को देखते हुए UPSC CSE Main 2022 परीक्षा को स्थगित करने की मांग उठ रही थी. इसी याचिका पर गुरुवार को दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई की गयी. अदालत के निर्णय लिया है कि वह इस मामले में हस्तक्षेप नहीं करेगी और जस्टिस कमलेश्वर राव ने परीक्षा स्थगित करने की याचिका खारिज कर दी. यूपीएससी सिविल सर्विस भर्ती मेन एग्जाम 07 से 16 जनवरी तक आयोजित किया जाना है.
इसे भी पढ़ें-एक्सएलआरआइ में 22 विद्यार्थी कोरोना पॉजिटिव, हॉस्टल खाली करने का आदेश
हमें वापिस शेड्यूल में आना होगा
UPSC के वकील कौशिक ने इस याचिका का विरोध किया है. उन्होंने कहा, “डेल्टा लहर के दौरान भी, अदालत ने इस तथ्य पर विचार करते हुए याचिका को खारिज कर दिया थी कि सार्वजनिक तंत्र को गति में रखा जाना जरूरी है. SC ने इसी तरह की याचिका को पहले भी खारिज किया था. हम 3 साल से महामारी से जूझ रहे हैं. हमें वापिस शेड्यूल में आना होगा. हम पहले से ही खोए हुए समय की भरपाई करने की कोशिश कर रहे हैं.उन्होंने आगे कहा, ”परीक्षा अक्टूबर/नवंबर में होनी थी, हम इसे जनवरी में आयोजित कर रहे हैं. अगर इसमें और देरी होती है तो UPSC संविधान द्वारा सौंपे गए कामों को संभालने में सक्षम नहीं होगा.
[wpse_comments_template]