Search

मास्करेड पहने नजर आयी Urvashi Rautela, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

LagatarDesk: मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस Urvashi">https://en.wikipedia.org/wiki/Urvashi_Rautela">Urvashi

Rautela आज बॉलीवुड का जाना-पहचाना चेहरा बन गई हैं. ज्यादातर लोग Urvashi को उनके स्टाइलिश लुक के लिए जानते हैं. अब एक्ट्रेस एक वीडियो को लेकर चर्चा में हैं. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो को देखकर दर्शक समझ ही नहीं पा रहे हैं कि ये उनका स्टाइलिश लुक था या कुछ और? क्योंकि इसमें Urvashi ने अपने चेहरे पर मास्करेड पहना है. यह मास्करेड बिल्कुल अलग है.

इसे भी पढ़ें: पोस्टपोन">https://english.lagatar.in/kangna-ranauts-thalaivi-postponed-film-makers-gave-information/48067/">पोस्टपोन

हुई Kangna Ranaut की ‘थलाइवी’, फिल्म मेकर्स ने दी जानकारी

एक्ट्रेस ने पहना भारी-भरकम मास्करेड

दरअसल Urvashi Rautela ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें Urvashi अपने चेहरे पर डायमंड मास्करेड पहने हुए नजर आ रही हैं. Urvashi ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- `डायमंड फुल मास्करेड. ये बहुत भारी-भरकम था. इसके लिए मुझे दोष न दें`.
यह पढ़कर Urvashi के फैंस काफी कंफ्यूज हो गये हैं. और उन्हें ये समझ नहीं आ रहा है कि Urvashi क्या कहना चाहती हैं. कई लोगों ने Urvashi की तारीफ की है तो कई ने उन्हें ट्रोल भी कर दिया है.

इसे भी पढ़ें: तमिल">https://english.lagatar.in/urvashi-rautela-becomes-the-most-expensive-actress-in-tamil-industry/46469/">तमिल

इंडस्ट्री की सबसे महंगी अभिनेत्री बनी Urvashi Rautela

https://www.instagram.com/p/CNcB929BPY9/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="13" style=" background:#FFF; border:0; border-radius:3px; box-shadow:0 0 1px 0 rgba(0,0,0,0.5),0 1px 10px 0 rgba(0,0,0,0.15); margin: 1px; max-width:540px; min-width:326px; padding:0; width:99.375%; width:-webkit-calc(100% - 2px); width:calc(100% - 2px);">
https://www.instagram.com/p/CNcB929BPY9/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

style=" background:#FFFFFF; line-height:0; padding:0 0; text-align:center; text-decoration:none; width:100%;" target="_blank" rel="noopener">

https://www.instagram.com/p/CNcB929BPY9/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

style=" color:#c9c8cd; font-family:Arial,sans-serif; font-size:14px; font-style:normal; font-weight:normal; line-height:17px; text-decoration:none;" target="_blank" rel="noopener">A post shared by URVASHI RAUTELA ??Actor?? (@urvashirautela)

तमिल इंडस्ट्री की ओर किया रुख

उन्होंने कई जैसे म्यूजिक वीडियोज में काम किया है. अपनी अदाओं और डांसिंग स्टाइल से दर्शकों को दीवाना बना चुकी है. Urvashi Rautela को अपनी छाप लोगों पर छोड़ना बखूबी आता है. अब अभिनेत्री तमिल इंडस्ट्री की ओर रुख कर चुकी हैं. जहां पर वो अपने दक्षिण के प्रशंसकों को अपनी अदाकारी से लुभाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
नयी फिल्म में Urvashi एक माइक्रोबायोलॉजिस्ट और एक आईआईटीयन की भूमिका में नजर आयेंगी. इस फिल्म को कई भाषाओं में रिलीज किया जायेगा. एक्ट्रेस को मनाली में अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग के दौरान स्पॉट किया गया था, फिल्म का अधिकतर भाग अभी शूट होना बाकी है. खबरों के अनुसार Urvashi Rautela ने इस मेगा-बजट फिल्म के लिए 10 करोड़ रुपये चार्ज किया है.

https://english.lagatar.in/wp-content/uploads/2021/04/urvashii.jpg"

alt="" class="wp-image-46521"/>

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp