Search

अमेरिका के अटलांटा में तीन मसाज पार्लर्स में गोलीबारी, चार एशियाई महिलाओं सहित आठ लोगों की मौत

 Atlanta  : अमेरिका के अटलांटा में तीन मसाज पार्लर्स में हुई गोलीबारी की घटनाओं में आठ लोगों की मौत हो गयी है. एक शख्स के घायल होने की खबर है.  अटलांटा के अधिकारियों के अनुसार जिन दो स्पा में गोलीबारी हुई है,  वे सड़क पर आमने-सामने हैं. तीसरा मसाज पार्लर्स चेरोकी काउंटी में है. क्या तीनों घटनाएं एक-दूसरे से जुड़ी हुई हैं?  प्रशासन इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रहा है.

संदिग्ध आरोपी को  क्रिस्प काउंटी में हिरासत में लिया गया 

जानकारी के अनुसार चेरोकी काउंटी शूटिंग का संदिग्ध आरोपी को अटलांटा से दक्षिण में क्रिस्प काउंटी में हिरासत में लिया गया है.. उसकी पहचान 21 वर्षीय रॉबर्ट ऐरन लॉन्ग के तौर पर हुई है. चेरोकी काउंटी के शेरिफ के प्रवक्ता ने बताया कि जॉर्जिया के यंग्स एशियन मसाज` पर शूटिंग की खबर दी गयी थी. अधिकारी जब वहां पहुंचे,  तो पांच लोग  घायल अवस्था में मिले.  लेकिन दो की मौके पर मौत हो गयी और दो की मौत अस्पताल पहुंचने पर हो गयी.

गोल्ड मसाज स्पा  में भी गोलीबारी हुई

इस घटना के एक घंटे बाद अटलांटा में पुलिस को जानकारी मिली कि गोल्ड मसाज स्पा  में भी गोलीबारी हुई है. वे जब वहां पहुंचे तो तीन लोगों की लाश मिली.  इसी क्रम में पुलिस को सड़क दूसरी ओर अरोमा थेरेपी स्पा  से में भी गोली चलने की जानकारी मिली. दहां  भी एक शख्स मारा गया था.  मृतकों में चार महिलाएं हैं जो एशियाई मूल की बतायी जा रही हैं. अधिकारियों के अनुसार यह कहना अभी जल्दबाजी होगी कि उनका स्पा के साथ क्या कनेक्शन था.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp