Dighwara: सारण जिले के दिघवारा थाना क्षेत्र स्थित बस स्टैंड के पास बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है. घटना उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस कंपनी के कैशियर के साथ हुई है. जिसको दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने कैशियर को गोली मारकर करीब साढ़े नौ लाख रुपये लूट लिए. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश भागने में सफल रहे. बदमाशों की ताबड़तोड़ फायरिंग में दवा खरीद कर लौट रहा एक युवक घायल भी हो गया. घायल की पहचान पटना जिले के अगम कुआं निवासी राहुल कुमार और दिघवारा थाना क्षेत्र के फरगट्टा निवासी अंकित कुमार के रूप में हुई है. इधर घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है.
घात लगाकर बैठे बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम
बताया जा रहा है कि दिघवारा स्थित उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के कैशियर पटना के अगम कुआं निवासी राहुल कुमार फाइनेंस बैंक का साढ़े नौ लाख रुपये लेकर बैंक ऑफ इंडिया में जमा करने के लिए जा रहे थे. फाइनेंस बैंक से बैंक ऑफ इंडिया की दूरी मात्र डेढ़ सौ मीटर की है. और इसी क्रम में जब वह बस स्टैंड के पास पहुंचे, तभी पहले से घात लगाकर बैठे दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. गोली लगने से वे जख्मी होकर गिर गये. उसी दौरान बदमाश रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए.
बदमाशों की गोली का शिकार हुआ एक अन्य शख्स
इधर बदमाशों की ताबड़तोड़ फायरिंग में दिघवारा थाना क्षेत्र के फरगट्टा निवासी अंकित कुमार भी जख्मी हो गए. वे दुकान से दवा खरीद कर लौट रहे थे. तभी गोली उनके हाथ में लगी और वे घायल हो गए. घायलों को दिघवारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए पहुंचाया गया है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के बाद पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. वारदात के बाद आसपास के इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है.