Uttarakhand : उत्तराखंड में राजनीति फेरबदल होने की संभावना दिख रही है. सूत्रों के अनुसार सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत आज अपने पद से इस्तीफा दे सकते है. शाम 4 बजे वो राज्यपाल से मुलाकात करेंगे.
इसे भी पढ़ें – बिहार में बेलगाम सुशासन का आपराधिक चरित्र
शाम 4 बजे सौंप सकते है इस्तीफा
ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि शाम 4 बजें सीएम राज्यपाल से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंपेंगे. आज ही वो दिल्ली से देहरादून पहुंचे हैं. और राज्यपाल बेबी रानी मोर्या से मुलाकात करेंगे.
इसे भी पढ़ें –60 फीसदी भारतीयों की फाइनेंशियल सिचुएशन खराब : नीलसन रिपोर्ट
बैठक में नये सीएम के नाम लग सकती है मुहर
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार त्रिवेंद्र सिंह रावत को बीजेपी उनके पद से हटा सकती है. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी ने अपने सभी विधायकों के लिए बैठक बुलायी है. बैठक में राज्य के नये सीएम पर भी चर्चा हो सकती है. किसे बीजेपी सीएम का पद देंगी उस नाम पर भी मुहर लग सकती है. ऐसे में त्रिवेंद्र सिंह रावत का आज राज्यपाल से मुलाकात करना कई संकेत दे रहा है.
इसे भी पढ़ें –जल्द ही फिल्मों में कमबैक करने वाली हैं Urmila Matondkar
सीएम के खिलाफ मंत्रियों ने खोला था मोर्चा
बता दें कि उत्तराखंड में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ उनके ही पार्टी के विधायक और मंत्रियों ने मोर्चा खोल दिया था. जिसके बाद से सीएम पर संकट का बादल छाया हुआ हैं.
इसे भी पढ़ें –पूर्व क्रिकेटर जहीर खान पत्नी संग पहुंचे रजरप्पा मंदिर, मां से लिया आशीर्वाद
दिल्ली में कई बड़े नेताओं से की मुलाकात
मिली जानकारी के अनुसार त्रिवेंद्र सिंह रावत दिल्ली में बीजेपी के कई बड़े नेताओं से मुलाकात की है. वो बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई नेताओं से मुलाकात की.
इसे भी पढ़ें –गिरिडीह के गादीखुर्द गांव में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
पार्टी आज ले सकती है बड़ा फैसला
बीजेपी को ऐसी रिपोर्ट मिल रही है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में अगर पार्टी त्रिवेंद्र सिंह रावत को सीएम का चेहरा बनाती है तो पार्टी को काफी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. यही कारण है कि पार्टी कोई बड़े फैसले पर मुहर लगा सकती है. नाराज विधायकों ने कहा है कि उनकी अगुवाई में सरकार और संगठन के बीच कनेक्शन टूट- सा गया है.
इसे भी पढ़ें –मुश्किलों में खट्टर सरकार! 10 मार्च को कांग्रेस लायेगी अविश्वास प्रस्ताव, BJP ने जारी किया व्हिप