Rishikesh : प्रधानमंत्री मोदी ने आज गुरुवार कांग्रेस पर हिंदू धर्म को तबाह करने का प्रयास करने का आरोप लगाया. कहा कि इसके लिए जनता उसे सबक सिखा कर रहेगी. उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के लिए 19 अप्रैल को होने वाले मतदान से पूर्व ऋषिकेश में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी विकास और विरासत दोनों की विरोधी है. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
“Atankwaadiyon ko ghar mein ghus ke mara,” says PM Modi in Uttarakhand
Read @ANI Story | https://t.co/HmtaTLETJ3#PMModi #Uttarakhand #LokSabhaElection2024 pic.twitter.com/tbqljYi3SX
— ANI Digital (@ani_digital) April 11, 2024
#WATCH | Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami today presented a ‘Hudka’- made by artisans of the state to Prime Minister Narendra Modi in Rishikesh. The Prime Minister was seen tapping the ‘Hudka’ on the stage. pic.twitter.com/bbKCYtNxSn
— ANI (@ANI) April 11, 2024
कांग्रेस ने राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का बहिष्कार किया
उन्होंने कहा, कोई भी नहीं भूल सकता कि कांग्रेस पार्टी ने प्रभु राम के अस्तित्व पर सवाल उठाये हैं. यह कांग्रेस ही है जिसने पहले राम मंदिर का विरोध किया, जितने अड़ंगे डाल सकते थे, डाले और अदालत में भी रूकावटें डालने को कोशिश कीं. उन्होंने कहा, राम मंदिर बनाने वालों ने कांग्रेस के सारे गुनाह माफ कर उनके घर जाकर उन्हें मंदिर में भगवान की प्राण प्रतिष्ठा के लिए निमंत्रण भेजा, लेकिन उन्होंने उसका भी बहिष्कार कर दिया. मोदी ने कहा कि अब तो कांग्रेस ने सार्वजनिक रूप से घोषणा कर प्रण लिया है कि हिंदू धर्म में निहित शक्ति का विनाश करेंगे.
उत्तराखंड की संस्कृति की रक्षा करना हम सभी का दायित्व है
उन्होंने कहा, ‘यह कांग्रेस शक्तिस्वरूपा मां धारी देवी, मां चंद्रबदनी देवी, मां ज्वाल्पा देवी की शक्ति को खत्म करना चाहती है. उत्तराखंड की आस्था को तबाह करने की साजिशें चल रही हैं और कांग्रेस की ये बातें आग में घी डालने का काम करेंगी. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की संस्कृति की रक्षा करना हम सभी का दायित्व है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, आप सभी को भूलना नहीं है कि यह वही कांग्रेस है जो कहती रही है कि हर की पौड़ी मां गंगा के किनारे नहीं है, वह एक नहर के किनारे बसी है. ये गंगा जी के अस्तित्व पर सवाल उठा रहे हैं.
कांग्रेस को उत्तराखंड के लोग सबक सिखा कर रहेंगे
कांग्रेस को उत्तराखंड के लोग सबक सिखा कर रहेंगे. प्रधानमंत्री ने कहा कि उनके नेतृत्व वाली स्थिर सरकार ने पिछले 10 वर्षों में पहले के मुकाबले देश को बहुत मजबूत किया है. उन्होंने कहा कि उससे पहले जब तक देश में कमजोर और अस्थिर सरकारें रहीं, तब तक भारत में आतंकवाद ने पैर पसारे लेकिन उनकी मजबूत सरकार में आतंकवादियों को उनके घर में घुसकर मारा जाता है. उन्होंने कहा,आज युद्ध क्षेत्र में तिरंगा भी सुरक्षा की गारंटी बन जाता है.
जम्मू -कश्मीर से धारा 370 खत्म की, तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाया
मोदी ने कहा कि उनकी मजबूत सरकार ने सात दशकों बाद जम्मू -कश्मीर से धारा 370 खत्म की, तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाया, महिलाओं को लोकसभा और विधानसभा में आरक्षण दिया और पूर्व सैनिकों को ओआरओपी (वन रैंक, वन पेंशन) का लाभ दिया. उन्होंने जनता से विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए उत्तराखंड की पांचों सीटों पर एक बार फिर भाजपा प्रत्याशियों को विजयी बनाने को कहा. 2014 और 2019 में भी प्रदेश की पांचों सीटें भाजपा के खाते में ही गयी थीं.
Leave a Reply