Search

बिहार स्टेट कोऑपरेटिव बैंक में 200 पदों पर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

BSCB: बिहार स्टेट कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड (BSCB) ने  मल्टी-पर्पस असिस्टेंट के रिक्त पदों के लिए अधिसूचना जारी  की है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन के लिए BSCB की ऑफिशियल वेबसाइट www.bscb.co.in">http://www.bscb.co.in">www.bscb.co.in

पर आवेदन दे सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो चुकी है. आवेदन देने की अंतिम तिथि 26 मार्च 2021 है. इसे भी पढ़ें: HCL">https://lagatar.in/hcl-recruitment-for-the-post-of-assistant-foreman-and-mining-vacancysoon-apply/34980/">HCL

ने असिस्टेंट फोरमैन और माइनिंग मेट के पदों पर निकाली वैकेंसी, जल्दी करें आवेदन

महत्वपूर्ण तिथि

आवेदन देने की तिथि 09 से 26 मार्च 2021 तक है.

पोस्ट डिटेल

मल्टी-पर्पस असिस्टेंट पोस्ट के लिए कुल पदों की संख्या 200 हैं.

आवेदन शुल्क

जेनरल और ओबीसी कैटगरी के उम्मीदवारों का आवेदन शुल्क 750 रूपये निर्धारित किया गया है. और ST/SC और अन्य कैटेगरी के उम्मीदवारों का आवेदन शुल्क 550 रूपये निर्धारित किया गया है.

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों को चयन ऑनलाइन परीक्षा (प्रारंभिक और मुख्य परिक्षा) के आधार पर किया जायेगा. परीक्षा का आयोजन आईबीपीएस की ओर से आयोजित किया जायेगा. इसे भी पढ़ें: ITI">https://lagatar.in/iti-limited-rae-bareli-recruitment-for-engineer-vacancy-soon-apply/35385/">ITI

Limited रायबरेली ने इंजीनियर के पदों पर निकाली वैकेंसी, जल्दी करें आवेदन

सैलरी डिटेल

उम्मीदवारों को 11,765 रूपए से 31540 रूपये सैलरी महीने में दी जायेगी.

शैक्षिक योग्यता

उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री प्राप्त होना अनिवार्य है. कंप्यूटर कोर्स में कम से कम DCA डिप्लोमा होना अनिवार्य है.

आयु सीमा

उम्मीदवारों की आयु सीमा 21 से 33 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

आवेदन प्रक्रिया

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार BSCB की ऑफिशियल वेबसाइट www.bscb.co.in">http://www.bscb.co.in">www.bscb.co.in

पर रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाकर नोटिफिकेशन डिटेल्स देखें. और मांगे गये डिटेल्स के साथ 26 मार्च 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. इसे भी पढ़ें: UPSC">https://lagatar.in/upsc-vacancies-110-posts-for-indian-forest-service-apply-soon/34093/">UPSC

ने इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के लिए 110 पदों पर निकाली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
Follow us on WhatsApp