राज्यों की दुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया निर्णय
केंद्र ने कोविड वैक्सीनेशन सेंटर्स की टाइमिंग को लेकर राज्यों की दुविधा पर कहा कि जरूरत पड़ने पर रात 10 बजे तक वैक्सीन लगायी जा सकती है. कई राज्यों की तरफ से केंद्र को कहा गया था कि इस बात को लेकर इम्प्रेशन है कि सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक CVC का टाइम है, जिसके बाद केंद्र ने ये चिट्ठी लिखी है.देशभर में शुरू हुई बूस्टर डोज
देशभर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सोमवार से बुजुर्गों, स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स को `बूस्टर डोज` दी जा रही है. इसकी शुरुआत 10 जनवरी से हो गयी है. प्रिकॉशन डोज का स्लॉट बुक करने के लिए पुराने मोबाइल नंबर से ही रजिस्ट्रेशन करें, जिस मोबाइल नंबर से आपने वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लेने के लिए स्लॉट बुक किया था. प्रिकॉशन डोज के लिए बुकिंग जरूरी है. हालांकि प्रिकॉशन डोज वैक्सीनेशन के लिए वॉक इन का प्रावधान भी है. प्रिकॉशन डोज लेने के बाद आपको सर्टिफिकेट वैक्सीनेशन सेंटर से ही मिल जायेगा. उस पर Fully Vaccinated/Precaution Dose लिखा होगा. इसे भी पढ़ें - 7th">https://lagatar.in/7th-pay-commission-decision-on-18-months-outstanding-arrears-this-month-rs-2-lakh-will-be-transferred-to-the-account/">7thPay Commission: 18 महीने के बकाया एरियर पर फैसला इसी माह, खाते में ट्रांसफर होंगे 2 लाख रुपये [wpse_comments_template]