Search

लातेहार में टीकाकरण शिविर में 2900 लोगों को दिया गया कोविड टीका

Latehar: लातेहार जिले में रविवार को 2900 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया. वहीं बरवाडीह प्रखंड के लात पंचायत के हरहे गांव स्थित पंचायत सचिवालय में विशेष टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया. टीकाकरण शिविर में 50 व्यक्तियों को कोरोना को टीका दिया गया. विशेष टीकाकरण शिविर में एएनएम शांति तिग्गा, एएनएम सुचिता खलखो, एमपीडब्ल्यू सुंदर पाल सिंह और सीएचओ दीपमाला कुमारी ने लोगों को टीका लगाने का कार्य किया. लात पंचायत के मुखिया जग सहाय सिंह, पंचायत समिति सदस्य भूषण सिंह और लात पंचायत के राशन डीलर संजय कुमार गुप्ता, वीरेंद्र प्रसाद और राम प्रसाद तिवारी ने टीकाकरण शिविर को सफल बनाने के लिए ग्रामीणों को टीका लेने के लिए प्रेरित किया. इससे सुदूरवर्ती लात पंचायत में 50 व्यक्तियों ने कोविड टीका लिया. इसे भी पढ़ें-  रांची">https://lagatar.in/minor-caught-roaming-at-ranchi-station-rpf-handed-over-to-family/92305/">रांची

स्टेशन पर घूमते पकड़े गये नाबालिग, RPF ने परिवार को सौंपा जिला प्रशासन द्वारा टीकाकरण को लेकर आमलोगों को जागरूक किया गया. उपायुक्त ने लोगों से सीधा संवाद कर भ्रंतियों को दूर करने का प्रयास किया. उपायुक्त अबु इमरान के निर्देश पर जिले के सुदूरवर्ती इलाकों में भी वैक्सीनेशन कैंप लागाये जा रहे हैं. इसका बेहतर परिणाम भी सामने आ रहा है. वहीं जिले के 97 टीकाकरण केंद्रों में कोरोना टीकाकरण का कार्य सुचारु रूप से किया गया. इसे भी पढ़ें-   रांची">https://lagatar.in/suspicious-death-of-ranchi-resident-constable-in-dumka/92443/">रांची

के रहने वाले कांस्टेबल की दुमका में संदेहास्पद मौत, जांच जारी

प्रोटोकॉल का पालन किया गया

जिला के 97 टीकाकरण केंद्रों में मोबाइल वैक्सीनेशन वैन के माध्यम से कुल 2900 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया. इस दौरान 18 से 44 वर्ष के 2112 लाभार्थियों, 45 वर्ष से ऊपर के 684, 60 वर्ष से ऊपर 101 लाभार्थियों और 4 फ्रंटलाइन वर्करों को टीका लगाया गया. सभी केंद्रों पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करते हुए टीका लगाने का कार्य किया गया. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए टीकाकरण कार्य किया गया. इसे भी पढ़ें- रांची">https://lagatar.in/claim-of-corona-investigation-of-all-passengers-coming-to-ranchi-station-failed/92571/">रांची

स्टेशन आने वाले सभी यात्रियों की कोरोना जांच का दावा फेल [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp