Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिले में बुधवार को सिर्फ ग्रामीण क्षेत्र में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को टीका लगाया जाएगा. 18 प्लस आयु वर्ग के लाभुकों के लिए संचालित किए जाने वाले कुल 10 टीका केंद्रों में से एक में कोविशील्ड और नौ में को-वैक्सीन का टीका दिया जाएगा. वैक्सीनेशन कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह एसडीएम धालभूम संदीप कुमार मीणा ने बताया कि जिले में टीका की कमी है. इसके कारण शहरी क्षेत्र में टीकाकरण बुधवार को नहीं हो पाएगा.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : इंटर में फेल छात्रों ने डीएसई ऑफिस पर डाला डेरा, जमकर हंगामा
जितना टीका का स्टॉक है, उससे बुधवार को ग्रामीण क्षेत्र में 10 केन्द्रों पर टीका दिया जाएगा. उम्मीद है कि बुधवार की शाम तक जिले में टीका उपलब्ध हो जाएगा. इसके बाद शहरी क्षेत्र में भी पुन: टीकाकरण शुरू हो जाएगा. आज ऑनलाइन बुकिंग के लिए स्लॉट भी नहीं खोला जाएगा. उन्होंने लोगों से अपील की कि टीका केंद्र पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए टीका लगवाएं. बिना मास्क टीका केंद्रों पर नहीं जाएं. कोरोना संक्रमण के मामलों में केवल कमी आई है, लेकिन तीसरे लहर की संभावना बरकरार है. ऐसे में सावधानी बरतने की जरूरत है. गौरतलब है कि सोमवार को जिले को टीके का चार हजार डोज ही उपलब्ध हो पाया था, जिससे आज शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण हुआ.
[wpse_comments_template]