Search

वैष्णो देवी यात्रा फिर से शुरू, भारी बारिश होने के कारण लगाई गयी थी रोक

Jammu : वैष्णो देवी यात्रा शनिवार सुबह एक बार फिर शुरू कर दी गयी है. रोक हटने के बाद श्रद्धालुओं में फिर से उत्साह देखने को मिल रहा है. सुरक्षाकर्मियों की निगरानी में श्रद्धालु मंदिर में दर्शन कर रहे हैं. सांझीछत और कटरा की ओर आने वाले यात्रियों को पहले दर्शन के लिए भेजा जा रहा है. वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ अंशुल गर्ग ने बताया कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. (पढ़ें, मौसम">https://lagatar.in/meteorological-department-issued-red-alert-in-jharkhand-warning-of-heavy-rain-in-many-states/">मौसम

विभाग ने झारखंड में जारी किया रेड अलर्ट, कई राज्यों में भी भारी बारिश की चेतावनी)

भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हो गये थे हालात

बता दें कि जम्मू कश्मीर में भारी बारिश हो रही थी. जिसके कारण वैष्णो देवी ट्रैक पर बाढ़ जैसे हालात हो गये थे. एक अधिकारी के अनुसार, वैष्णो देवी मंदिर में जाने वाले तीर्थयात्रियों के आधार शिविर कटरा में शाम को कई घंटों तक मूसलाधार बारिश से होती रही. इसके कारण एहतियात के तौर पर यात्रा पर अस्थाई रूप से रोक लगाई गयी थी. इसे भी पढ़ें : Dolo-650">https://lagatar.in/there-is-no-fir-registered-on-dolo-650-the-companys-clarification-on-the-allegation-of-giving-gifts-of-1000-crores-to-doctors/">Dolo-650

पर कोई FIR दर्ज नहीं है, डॉक्टरों को 1000 करोड़ के गिफ्ट देने के आरोप पर कंपनी की सफाई

आपदा प्रबंधन की टीम और मेडिकल यूनिट्स अलर्ट पर

भवन क्षेत्र में श्राइन बोर्ड के कर्मचारी, पुलिस और सीआरपीएफ के अधिकारी तैनात है. आपदा प्रबंधन टीमों और मेडिकल यूनिट्स को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए अलर्ट पर रखा गया है. इसे भी पढ़ें : झुनझुनवाला">https://lagatar.in/news-about-jhunjhunwalas-akasa-air-150-flights-will-start-by-the-end-of-september/">झुनझुनवाला

के आकासा एयर को लेकर आयी खबर, सितंबर के अंत तक शुरू होगी 150 उड़ाने [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp