Search

पटना-रांची के बीच जल्द दौड़ेगी वंदे भारत, पहुंच रहीं आठ बोगियां

Patna: बिहार और झारखंड के लोगों का इंतजार खत्म होने वाला है. आज (मंगलवार) को ही वंदे भारत की आठ बोगियां पटना के राजेंद्रनगर टर्मिनल पहुंच रही हैं. यहां इन बोगियों के सुरक्षा मानकों की जांच की जाएगी. साथ ही इससे जुड़े स्टाफ को ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके बाद पटना से रांची के बीच इस ट्रेन का ट्रायल रन किया जाएगा. उम्मीद जतायी जा रही है कि जून के दूसरे सप्ताह में इसकी सारी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. इसे पढ़ें- नेतरहाट">https://lagatar.in/on-the-lines-of-netarhat-examination-will-be-held-for-enrollment-in-residential-and-indira-gandhi-schools-of-jharkhand/">नेतरहाट

की तर्ज पर झारखंड के आवासीय और इंदिरा गांधी विद्यालयों में नामांकन के लिए होगी परीक्षा

आधिकारिक घोषणा जल्द

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि वंदे भारत की आठ बोगियां मेन लाइन से पटना पहुंच रही हैं. इसके परिचालन की आधिकारिक घोषणा जल्द की जाएगी. इसे भी पढ़ें- मणिपुर">https://lagatar.in/manipur-one-bsf-jawan-killed-two-assam-rifles-injured-in-gunfight-with-insurgents/">मणिपुर

: विद्रोहियों के साथ गोलीबारी में बीएसएफ के एक जवान की मौत, असम राइफल्स के दो जवान घायल
[wpse_comments_template]  
Follow us on WhatsApp