Latehar: बालूमाथ पुलिस ने थाना क्षेत्र के रांची-चतरा मुख्य मार्ग मुरपा मोड़ चौक के पास वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान वाहन जांच कर रहे पुलिस पदाधिकारी रामजी ठाकुर ने बताया कि क्षेत्र में अपराध पर नियंत्रण और आए दिन हो रहे सड़क दुर्घटना की रोकथाम को लेकर लातेहार एसपी अंजनी अंजन के निर्देश पर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. खास तौर पर बाइक चालक जो हेलमेट के बिना असुरक्षित वाहन का संचालन करते हैं, उनकी विशेष तौर पर जांच की जा रही है. इस दौरान दर्जनों बाइक की जांच की गई. जो चालक बिना हेलमेट का गाड़ी चला रहे थे, वैसे चालकों को परिवहन विभाग द्वारा चालान काटा जाएगा. मौके पर सशस्त्र पुलिस बल के जवान मौजूद थे. इसे भी पढ़ें - कल">https://lagatar.in/new-criminal-laws-will-be-implemented-from-tomorrow-murderers-will-be-punished-not-under-section-302-but-section-101-and-rapists-will-be-punished-under-section-63/">कल
से लागू हो जाएंगे नए क्रिमिनल लॉ, हत्यारों को 302 नहीं 101 व दुष्कर्मियों को धारा 63 में मिलेगी सजा [wpse_comments_template]

लातेहार: बालूमाथ में चला वाहन जांच अभियान
