Ranchi: जिले के तैमारा घाटी क्षेत्र में वाहनों की सघन जांच के लिए अभियान चलाया गया. जिला परिवहन पदाधिकारी प्रवीण कुमार प्रकाश के नेतृत्व में चले इस अभियान में 236 छोटे-बड़े वाहनों के कागजातों की जांच की गई. जांच के बाद 21 वाहनों को सड़क सुरक्षा कानूनों एवं विभिन्न नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया गया. इसके एवज में दोषी वाहन मालिकों से 3.40 लाख रुपये दंड के तौर पर वसूले गए.
इसे भी पढ़ें-रांची से अन्य शहरों के लिए यात्रियों से मनमाना किराया वसूल रहे बस संचालक, पढ़ें रिपोर्ट
आगे भी चलेगा अभियान
जिला परिवहन पदाधिकारी प्रकाश ने कहा कि उपायुक्त के निदेशानुसार रांची जिलान्तर्गत विभिन्न स्थानों पर जांच दलों द्वारा सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान वाहनों में सड़क सुरक्षा नियमों का अनुपालन संबंधी जांच की जा रही है. साथ ही वाहन के पेपर आदि की जांच भी की जा रही है. उन्होंने आमजनों से सड़कों पर चलते हुए सभी सुरक्षा एवं ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ़ सुसंगत धाराओं के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही फाइन भी वसूला जाएगा.
इसे भी देखें-