Medininagar: सड़क हादसे में वाहन मालिक की मौत हो गई. घटना शुक्रवार को हरिहरगंज थाना क्षेत्र के कौवाखोह के पास एनएच 139 पर हुई. मेदिनीनगर से हरिहरगंज की ओर आ रहे स्कॉर्पियो की सड़क किनारे खड़ी हाइवा से टक्कर हो गई. जिससे अलीनगर हवेली (दरभंगा, बिहार) निवासी स्कॉर्पियो मालिक 55 वर्षीय मो फकरे आलम की मौत हो गई. जबकि सोनभद्र यूपी निवासी स्कॉर्पियो के चालक दिनेश कुमार (29 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गये. इस दौरान ग्रामीणों के सहयोग से स्कॉर्पियो में वाहन में बैठे पैतरापुर मुजफ्फरपुर (बिहार) निवासी 41 वर्षीय परवेज अंसारी ने दोनों को हरिहरगंज सीएचसी लाकर भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने स्कॉर्पियो मालिक को मृत घोषित कर दिया. वहीं चालक दिनेश अभी सीएचसी में इलाजरत हैं. इस संबंध में पैतरापुर-बिहार निवासी परवेज अंसारी ने घटना की लिखित जानकारी हरिहरगंज थाना को दे दी. जिसमें कहा गया है कि जैसे ही स्कॉर्पियो गाड़ी कौवाखोह के समीप पहुंची तो अचानक चालक को नींद आ गई. जिस कारण वाहन रोड के बाएं तरफ खड़ी हाइवा गाड़ी से टकरा गई. इसमें आगे बैठे स्कॉर्पियो मालिक की मौत हो गई. जबकि गाड़ी में पीछे बैठे परवेज की जान बच गई. परवेज ने चालक पर लापरवाही से गाड़ी चलाने की बात कह उचित कार्रवाई की मांग की है.
इसे भी पढ़ें - Jamshedpur">https://lagatar.in/jamshedpur-manish-accused-in-ajay-sahu-murder-case-gets-bail-from-high-court/">Jamshedpur
: अजय साहू हत्याकांड के आरोपी मनीष को हाइकोर्ट से जमानत [wpse_comments_template]
: अजय साहू हत्याकांड के आरोपी मनीष को हाइकोर्ट से जमानत [wpse_comments_template]