Search

बिहार और यूपी के कई जिलों से जुड़े हैं वाहन चोर गिरोह के तार - बोकारो एसपी

Bokaro: बोकारो एसपी चंदन कुमार झा ने सोमवार को झारखंड में सक्रिय वाहन चोर गिरोह का खुलासा करते हुए कई अहम जानकारी दी. देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=Vb1s2AYk8nY

एसआईटी का गठन

उन्होंने कहा कि वाहन चोर गिरोह के सदस्यों के तार उत्तरप्रदेश व बिहार के कई जिलों से जुड़े हैं. झारखंड में पुलिस की दबिश बढ़ती है तो तो वाहन चोर नेपाल में शरण लेते हैं. कहा कि वर्ष 2021 में कुल 9 चारपहिया वाहनों की चोरी हुई है. इसके बाद एसआईटी का गठन किया गया. चोरी की गई वाहनों में से दो स्कॉर्पियो बिहार के बिहिया से बरामद की गयी. जबकि एक स्कॉर्पियो डुमरांव से बरामद की गई है. चोरी की गाड़ियों का उपयोग अपराध से जुड़े घटनाओं में किया जाता रहा है. इसे भी पढ़ें- गोइलकेरा-मनोहरपुर">https://lagatar.in/chandramohan-tirkey-called-from-home-on-goelkera-manoharpur-main-road-and-shot-dead-three/">गोइलकेरा-मनोहरपुर

मुख्य सड़क पर चंद्रमोहन तिर्की को घर से बुला तीन गोली मारकर की हत्या

दो अपराधकर्मी गिरफ्तार

उन्होंने दावा किया कि अन्य गाड़ियां भी शीघ्र बरामद हो जायेगी. बिहार में अभी भी दो टीमें छापेमारी कर रही हैं. शीघ्र ही पकड़ी जाएंगी. कहा कि लोकल अपराधकर्मी इन अपराधकर्मियों को शरण देते हैं. उन्हें रेकी करने में सहयोग करते हैं. जिन्हें चिन्हित किया जा रहा है. इस मामले में पुलिस ने तीन स्कॉर्पियो समेत दो अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया है. इसने अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए कई घटनाओं का खुलासा किया. इसे भी पढ़ें- कैट">https://lagatar.in/cait-urges-pm-modi-to-intervene-on-e-commerce-irregularities/">कैट

ने ई-कॉमर्स अनियमितताओं के मुद्दे पर पीएम मोदी से हस्तक्षेप का किया आग्रह
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp