- अपर बाजार में मल्टी स्टोरी बनेगा पार्किंग, पहले PPP मोड पर होगा काम, नहीं तो विभाग से फंड लेकर होगा काम
- ट्रैफिक लोड कम करने के लिए नगर आयुक्त ने ट्रैफिक डीएसपी संग निरीक्षण
तक खरीद लें जरूरी सामान, 8 अप्रैल से रात 8 बजे के बाद सिर्फ दवा दुकानें रहेंगी खुली
फिरालालाल चौक के पास ट्रैफिक का लोड का जायजा लिया
ट्रैफिक लोड की स्थिति को देखते हुए नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने बुधवार को ट्रैफिक डीएसपी के साथ फिरायालाल चौक का निरीक्षण किया. इस दौरान फिरालालाल चौक के पास ट्रैफिक का लोड देखा गया. यह भी देखा गया कि सड़क के दोनों तरफ खड़े होते हैं, इससे सड़कें संकरी हो जाती है और ट्रैफिक की समस्या पैदा हो जाती है. इस समस्या को हल करने के लिए कचहरी रोड स्थित वेंडर मार्केट की पार्किंग का टेंडर करने का फैसला भी नगर निगम द्वारा लिया गया है. वेंडर मार्केट की पार्किंग का टेंडर जब कर दिया जाएगा, तो फिर जो वाहन आसपास खड़े होते हैं उन्हें मार्केट के पार्किंग में खड़ा कराया जाएगा.रमणीक रांची को लेकर उठाया जा रहा कदम
रांची को रमणीक बनाने की दिशा में रांची नगर निगम मोरहाबादी में एक नाइट मार्केट बनने जा रहा है. मोरहाबादी का नाइट मार्केट रंग बिरंगी लाइटिंग के बीच रात में ही खुलेगा. नाइट मार्केट काफी खूबसूरत होगा. इसमें फूलों के पौधों के अलावा एक फव्वारा भी लगाया जाएगा. साथ ही यहां फूड कोर्ट भी होगा, जहां लोग खाने पीने का आनंद ले सकेंगे. इसके अलावा मोरहाबादी में पेवर्स ब्लॉक बनाया जाएगा. नाइट मार्केट के आसपास लाइटिंग होगी, ताकि रात में यह मार्केट जगमग करे. साइकिलिंग के लिए एक मिट्टी का रास्ता भी बनेगा. मोरहाबादी में नाइट मार्केट बनाने की योजना तैयार है.अपर बाजार में भी एक L आकार की मल्टी स्टोरी पार्किंग बनेगा
राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए निगम ने अपर बाजार में भी एक L आकार की मल्टी स्टोरी पार्किंग बनाने का फैसला किया है. इसमें नीचे दुकानें होंगी. इससे नगर निगम को राजस्व मिलेगा. अपर बाजार में बकरी बाजार स्टोर में प्रस्तावित इस मल्टी स्टोरी पार्किंग का खाका तैयार करने के लिए आर्किटेक्ट को काम दे दिया गया है. खाका तैयार होने के बाद इसका प्राक्कलन तैयार होगा. नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने कहा है कि पहले तो कोशिश होगी कि इस मल्टी स्टोरी पार्किंग को पीपीपी मोड पर तैयार किया जाए. लेकिन, अगर पीपीपी मोड पर इसे निर्मित करने में कोई दिक्कत आती है, तो विभाग से फंड लेकर नगर निगम खुद इस मल्टी स्टोरी पार्किंग का निर्माण कर आएगा. https://english.lagatar.in/the-procession-will-not-take-place-again-on-ramnavami-the-festival-will-follow-the-guidelines/46762/https://english.lagatar.in/one-person-dies-from-corona-in-dumka-39-new-kovid-positive-patients-found-today/46787/
https://english.lagatar.in/corona-update-1312-patients-found-active-cases-7-thousand-7-killed/46836/
Leave a Comment