Search

जमीन कब्जा हटाने को लेकर पीड़ित ने पुलिस कप्तान से की शिकायत, न्याय की गुहार

Koderma: डोमचांच प्रखंड के महेशपुर में दबंगों द्वारा जमीन कब्जाने का मामला सामने आया है. इसमें पीड़ित ने अनुमंडल पदाधिकारी से गुहार लगायी है. बताया जाता है कि महेशपुर निवासी युगल किशोर मेहता ने इसे लेकर अनुमंडल पदाधिकारी कोडरमा और पुलिस">https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%9C%E0%A4%BF%E0%A4%B2%E0%A4%BE_%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B2%E0%A4%BF%E0%A4%B8_%E0%A4%85%E0%A4%A7%E0%A5%80%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%B7%E0%A4%95">पुलिस

अधीक्षक को आवेदन दिया है. न्याय की गुहार लगायी है. आवेदन के अनुसार युगल किशोर के पूर्वजों की 10 डिसमिल जमीन है. इस पर उनके दादा नन्हकू महतो का नाम दर्ज है. लेकिन इस जमीन पर बसंत प्रसाद, श्याम प्रसाद और प्रेमचंद प्रसाद की बुरी नजर है. तीनों ने कब्जा कर उस पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिले आवास को बनाने का काम शुरू कर दिया है. इसे भी पढ़ें-  पलामू">https://english.lagatar.in/palamu-civil-surgeon-runs-awareness-campaign-use-mask/46545/">पलामू

सिविल सर्जन ने चलाया जागरूकता अभियान, करें मास्क का उपयोग

जान से मारने की धमकी

बताया जाता है कि इसके लिए आरोपियों ने पीलर खड़ा कर दिया है. इसके साथ ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया है. पीड़ित का कहना है कि विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी  जाती है. पीड़ित के अनुसार जमीन की अमीन द्वारा नापी करवायी जा चुकी है. उसके बाद भी वे मानने के लिए तैयार नहीं हैं. इसे भी पढ़ें- गोड्डा">https://english.lagatar.in/bihar-technical-service-commission-vacancies-for-584-posts-apply-soon/46581/">गोड्डा

से खुलने वाली हमसफर एक्सप्रेस को DC का रेड सिग्नल, हरी झंडी नहीं दिखा सकेंगे रेल मंत्री

इनमें से एक बीडीओ है

युगल मेहता का कहना है कि वे लोग काफी दबंग हैं. इनमें से एक प्रेमचंद प्रसाद प्रखंड विकास पदाधिकारी के पद पर कार्यरत हैं. बाकी लोग भी वैसे ही हैं. जाहिर है ऐसे में विरोध करना उनके लिए भारी पड़ रहा है. उनकी उम्मीद एसडीओ और एसपी पर टिकी है. इसे भी पढ़ें- बिहार">https://english.lagatar.in/bihar-technical-service-commission-vacancies-for-584-posts-apply-soon/46581/">बिहार

टेक्निकल सर्विस कमीशन में 584 पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन https://english.lagatar.in/mentally-and-emotionally-disturbed-sudha-chandran/46569/

https://english.lagatar.in/gadkari-said-america-will-be-made-in-the-matter-of-jharkhand-roads-now-the-road-construction-department-is-sending-dpr-of-6000-crores/46571/

https://urdu.english.lagatar.in/rafael-brokerage-case-macron-hollande-and-french-anti-corruption-services-all-eyes-closed/11089/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp