Advertisement

विजय झा ने अनुपमा को दिया विजयी भवः का आशीर्वाद

कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा ने की विद्यापति समिति संग बैठक 

Dhanbad : इंडिया गठबंधन की कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह रविवार को विद्यापति समिति के साथ बैठक की एवं सहयोग मांगा. समिति के अध्यक्ष शिवकांत मिश्रा व इंटक नेता एके झा समेत समिति के सैकड़ों सदस्य मौजूद रहे. बैठक में पूर्व बियाडा अध्यक्ष विजय झा ने अनुपमा को विजयी भवः का आशीर्वाद दिया. मौके पर अनुपमा सिंह ने कहा कि धनबाद से भय और आतंक का माहौल खत्म होगा. व्यापारी खुली हवा में सांस ले पाएंगे. यहां के व्यापारियों से कोई भी लेवी नहीं ले सकेगा, खौफ का खात्मा करेंगी. अनुपमा ने कहा कि अब कोई भी किसी के घर की पानी बिजली नहीं काट पायेगा. वहीं विजय झा ने कहा कि मिथिला समाज के लोग सत्य और असत्य, धर्म और अधर्म की ताकत को जानते हैं. मिथिलांचलवासी धर्म परायण हैं. हर हाल में सत्य के साथ खड़े रहेंगे. उन्होंने कहा कि हमें ऐसा सांसद चुनना है जिसका नाम लेने में सिर झुकाना न पड़े, वह कोई सजायाफ्ता न हो. जिले से बाहर कोई पूछे कि आपका सांसद कौन है तो सिर उठाकर उसका नाम बता सकें. जिसके ऊपर 50 मामले दर्ज हो, वैसे सजायाफ्ता का नाम लेकर सिर शर्म से झुक जाएगा. इसे भी पढ़ें : BJP">https://lagatar.in/cm-champai-lashed-out-at-bjp-asked-when-did-jharkhand-government-get-the-responsibility-guarding-international-border/">BJP

पर बरसे CM चंपाई, पूछा – अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर पर चौकीदारी का जिम्मा झारखंड सरकार को कब मिला?
[wpse_comments_template]