LagatarDesk: बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ देना बैंक और विजया बैंक का विलय 2019 को हो गया था, लेकिन इनकी 3898 शाखाओं का एकीकरण दिसंबर में पूरा कर लिया गया है. देना बैंक और विजया बैंक के ग्राहक अब बैंक ऑफ बड़ौदा के 8248 ब्रांच और 10318 एटीएम की सेवाओं का फायदा उठा सकेंगे.पूर्ववर्ती देना बैंक की 1770 शाखाओं के एकीकरण का काम दिसंबर में पूरा कर लिया गया है, जबकि पूर्ववर्ती विजया बैंक की 2128 ब्रांच के एकीकरण का काम सितंबर महीने में ही पूरा कर लिया गया था.
इसे भी पढ़ें:रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर मनमानी : ई बोर्डिंग और वेब चेक इन के नाम पर वसूल रहे 100 से 200 रुपये
इसे भी देखें:
ग्राहकों को मिलेगा नया अकाउंट नंबर
बैंक ऑफ बड़ोदा संजीव चड्डा ने बताया कि देना और विजया बैंक के ग्राहकों को नया अकाउंट नंबर बदल जायेगा. डाटा माइग्रेशन के बाद ग्राहकों को नया अकाउंट नंबर दिया जायेगा. ग्राहकों को इससे जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी Registered Number पर SMS के जरिये दी जायेगी. इसके साथ ही ग्राहक ब्रांच से भी जानकारी ले सकते हैं. ग्राहकों का कस्टमर आइडेंटिफिकेशन नंबर भी बदल जायेगा और इसे अकाउंट से लिंक किया जायेगा. इससे कस्टमर्स का ब्रांच कोड भी बदल जायेगा. इससे ब्रांच का Address और Name भी बदल जायेगा. ग्राहकों की MICR और IFSC Code भी बदल जायेगा.
इसे भी पढ़ें:बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पार्किंग शुल्क के नाम पर अवैध वसूली! जानिए कितना शुल्क वसूल रहे ठेकेदार
इसे भी देखें:
कार्ड एक्सपायर होने तक कर सकते हैं इस्तेमाल
देना बैंक और विजया बैंक के ग्राहक डेबिट कार्ड के एक्सपायर होने तक मौजूदा पिन के साथ इसका इस्तेमाल कर सकेंगे. हालांकि, बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम में पहली बार डेबिट कार्ड डालने पर कस्टमर्स को पिन बदलने को कहा जायेगा. डेट एक्सपायर होने के बाद कस्टमर्स को नये डेबिट कार्ड के लिए अप्लाई करना होगा. सभी तरह की डिजिटल सर्विसेज का लाभ केवल https://www.bobibanking.com. पर उपलब्ध होगा. मोबाइल बैंकिंग का लाभ उठाने के लिए सभी कस्टमर्स को बैंक ऑफ बड़ौदा का M-Connect Plus ऐप अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करना होगा.
इसे भी पढ़ें:भाजपा ने जिस आयशा को लेकर हेमंत को घेरा, उसी ने कहा- मुझे कुछ हुआ तो बाबूलाल और निशिकांत दुबे जिम्मेदार
BOB में आये पांच करोड़ से अधिक खाते
जानकारी के अनुसार, मर्जर से पांच करोड़ से अधिक ग्राहकों के बैंक खाते अब बैंक ऑफ बड़ौदा में आ गये हैं. इसके अलावा सभी शाखाओं, एटीएम, पीओएस मशीनों और क्रेडिट कार्डों का एकीकरण सफलतापूर्वक कर लिया गया है.
इसे भी पढ़ें:रिम्स के क्वार्टर पर युवा राजद का कब्जाः पढ़ें रिपोर्ट