Saraikela : दिनदहाड़े गोली मारकर एक ग्रामीण की कर दी गई हत्या. हत्या की घटना के पीछे नक्सलियों का हाथ सामने आ रहा है. यह घटना जिला खरसावां थाना क्षेत्र स्थित रघुनाथपुर गांव में हुई है, जहां शनिवार को दिन में ही पांच की संख्या में आये हथियारबंद लोगों ने श्याम मांझी की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या की घटना के बाद आसपास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
इसे भी पढ़ें : एक साइबर अपराधी गिरफ्तार, 16 हजार रुपए और 5 सिमकार्ड जब्त
आशंका : मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने की हत्या
जानकारी के अनुसार खरसावां थाना क्षेत्र स्थित रघुनाथपुर गांव में शनिवार को पांच की संख्या में आए हथियारबंद लोगों ने श्याम मांझी को तीन गोली मारी. मौके पर ही श्याम मांझी की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि श्याम मांझी की हत्या नक्सलियों ने पुलिस का मुखबिर बताकर किया है. जिस गांव में यह हत्या हुई है वह नक्सल प्रभावित इलाका माना जाता है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है कि नक्सलियों ने ही घटना को अंजाम दिया है.
इसे भी पढ़ें : कोरोना टीका लेने के दस मिनट बाद बेहोश हुआ जेठू कोटवार, रिम्स लाने के दौरान हुई मौत