में कैदी ने फिनाइल पी कर किया आत्महत्या का प्रयास, जांच जारी
पहले भी लगे हैं आरोप
बता दें कि यह पहली बार नहीं है. कुछ महीने पूर्व भी ग्रामीणों ने डीलर पर आरोप लगाया था कि वह केरोसीन तेल में पेशाब डाल कर देता है. इसकी शिकायत ग्रामीणों ने वरीय अधिकारी से किया था. जांच के बाद डीलर का लाइसेंस रद्द कर दिया गया था. लेकिन कुछ दिन बाद डीलर ने कोर्ट में केस जीत कर लाइसेंस हासिल कर लिया. फिर वही काम शुरू कर दिया. देखें वीडियो-ग्रामीण हुए गोलबंद
बताया जाता है कि वह फिर उसी तरह से ग्रामीणों के साथ पेश आने लगा. उसके इस रवैये से लोग परेशान हो चुके हैं. अब इस मामले पर ग्रामीण गोलबंद हो रहे हैं. वे उपायुक्त के जनता जनता दरबार में फरियाद लेकर पहुंचे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि डीलर का व्वयहार ठीक नहीं है. जब डीलर के पास राशन एवं केरोसीन तेल लेने लोग जाते हैं तो वे अभद्रता से पेश आते हैं. इसे भी पढ़ें- 10वीं">https://lagatar.in/10th-pass-candidate-gets-a-golden-job-in-railway-bumper-vacancy-in-ncr/39070/">10वींपास कैंडिडेट को रेलवे में नौकरी का सुनहरा मौका, NCR में निकली बंपर वैकेंसी
डीलर से तंग आ चुके हैं लोग
कहा कि कभी-कभी तो केरोसीन तेल में पेशाब भी करके देते हैं. वे महिलाओं को अपशब्द भी बोलते हैं. इससे हमलोग काफी परेशान हैं. यह व्यवहार अनुचित है. हमलोग डीलर से तंग आ चुके हैं. जनता दरबार में मांग की गयी है कि निर्मल सिंह का लाइसेंस रद्द कर किसी और को दिया जाय. ताकि सही केरोसिन तेल और राशन मिल सके. इसे भी पढ़ें- बोकारो:">https://lagatar.in/bokaro-special-kovid-vaccination-camp-to-be-held-in-panchayats-from-tomorrow/39545/">बोकारो:कल से पंचायतों में लगेगा विशेष कोविड वैक्सीनेशन शिविर
Leave a Comment