Search

कोरोना टेस्ट करने गयी टीम को ग्रामीणों ने तीन घंटे बनाये रखा बंधक

Khuti: कोविड टेस्ट करने गई स्वास्थ्य विभाग की टीम को ग्रामीणों ने करीब तीन घंटे तक बंधक बनाये रखा. मामला तमाड़ थाना क्षेत्र के पापरीदा गांव की है. जानकारी के अनुसार कोविड टेस्ट के दौरान एक बच्ची बेहोश हो गई. इसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और उन्होंने मेडिकल टीम को बंधक बना लिया. ग्रामीण लगातार बेहोश बच्ची को ठीक करने का स्वास्थ्यकर्मियों पर दबाव बना रहे थे.

तमाड़ बीडीओ ने दिखायी तत्परता

पूरे मामले की जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी सत्यम कुमार को दी गई. जिसके बाद तमाड़ अस्पताल से 108 एंबुलेंस भेजा गया. साथ ही बीडीओ लगातार ग्रामीणों से फोन कॉल पर जुड़े रहे. उन्होंने ग्रामीणों को काफी समझा बुझा कर मामला शांत कराया. तब तक बच्ची भी होश में आ गयी और ठीक हो गई. मेडिकल जांच टीम में सहिया प्रवासी देवी, आंगनवाड़ी सेविका सहचरी देवी और ब्लॉक स्तर के कर्मचारी शामिल थे.

इसे भी पढ़ें- बेड़ो">https://lagatar.in/divyang-committed-suicide-in-bedo-police-is-investigating/588/">बेड़ो

में दिव्‍यांग ने की आत्‍महत्‍या, पुलिस कर रही है छानबीन

[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp