Chandil : चांडिल प्रखंड के हुमिद स्थित बिहार स्पंज आयरन लिमिटेड कंपनी में पूर्व की तरह स्थानीय विस्थापितों को काम देने की मांग को लेकर बैठक आयोजित की गई. पंच ग्राम विस्थापित एवं प्रभावित समिति छोटालाखा की ओर से आयोजित बैठक की अध्यक्षता जगन्नाथ मांझी ने की. बैठक में समिति ने निर्णय लिया कि बिहार स्पंज आइरन लिमिटेड के सभी प्रकार के कार्यों में लगने वाले श्रमिक कुशल एवं कुशल, मशीनरी में पोकलेन, लोडर, जेसीबी, हाईवा, डंपर, ट्रैक्टर आदि की आपूर्ति में प्रथम प्राथमिकता के आधार पर स्थानीय विस्थापित प्रभावितों को दिया जाए. साथ ही समिति ने निर्णय लिया कि समिति के निर्णय की अवहेलना करते हुए बगैर सूचना के यदि किसी बाहरी ठेकेदार या एजेंसी के द्वारा जबरदस्ती श्रमिक एवं मशीनरी को बीएसएल गेट के अंदर प्रवेश कराया जाता है तो इससे उत्पन्न होने वाले सभी प्रकार के व्यवधान, असुविधा आदि सारी जिम्मेवारी सुरक्षाकर्मी एवं प्रबंधन की होगी. इस अवसर पर गुरुचरण सिंह सरदार, योगेश्वर बेसरा, आशुतोष बेसरा, अरुण टूडू, समर सिंह, मकर मुर्मू, लखिकान्त महतो, दयाल चंद्र महतो, नान प्रामाणिक, बुद्धेश्वर बेसरा आदि उपस्थित थे.
[wpse_comments_template]