Search

विमल घोष बने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कॉरपोरेट अफेयर्स एडवाइजर

Ranchi: सरकार की तरफ से विमल घोष को मुख्यमंत्री हेमंत">https://en.wikipedia.org/wiki/Hemant_Soren">हेमंत

सोरेन का कॉरपोरेट अफेयर्स एडवाइजर नियुक्त किया गया है. इससे पहले विमल घोष मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आप्त सचिव के पद पर कार्यरत थे. लेकिन इन्हें अब कॉरपोरेट अफेयर्स एडवाइजर बना दिया गया है. विमल घोष को कॉरपोरेट अफेयर्स एडवाइजर बनाए जाने के पीछे यह दलील दी जा रही है कि हेमंत सोरेन राज्य में निवेश को बढ़ावा देना चाहते हैं. हाल ही में इसके लिए सीएम ने चालू सत्र के बीच में ही दिल्ली जाकर राज्य में निवेश की इच्छा रखने वाले निवेशकों से मुलाकात भी की थी. वहीं दूसरी तरफ यह भी कहा जा रहा है कि विमल घोष का दिल्ली और बाकी शहरों में कॉरपोरेट कनेक्शन काफी अच्छा है. इस बात का फायदा राज्य को मिल सकता है.

विमल घोष को सचिव लेवल की मिलेगी सैलेरी

विमल घोष इससे पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आप्त सचिव हुआ करते थे. आप्त सचिव होने के नाते सीएम के साथ विमान में सफर करने में उन्हें कुछ तकनीकी परेशानी आती थी. लेकिन कॉरपोरेट अफेयर्स एडवाइजर बनाए जाने से अब वो परेशानी दूर हो गयी.

को-टर्मिनस आधार पर पद सृजित किया गया

विमल घोष को कॉरपोरेट अफेयर्स एडवाइजर बनाए जाने के लिए को-टर्मिनस आधार पर पद सृजित किया गया. यह पद सरकार के सचिव स्तर का होगा. इनका वेतनमान सरकार के वेतमान के जितना ही होगा. यानी इनकी सैलेरी दो लाख रुपए से ज्यादा की होगी. साथ ही इन्हें राज्य सरकार को दिए जाने वाले सभी भत्ते भी दिए जाएंगे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp