LagatarDesk : भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली इन दिनों क्रिकेट की दुनिया से दूर हैं और अपनी फैमिली के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं. विराट कोहली बुधवार को पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ ठाकुर बांकेबिहारी की नगरी वृंदावन पहुंचे. उन्होंने बाबा नीम करौरी की समाधि स्थल पहुंचे और उनका आशीर्वाद लिया. विराट और अनुष्का आश्रम में करीब एक घंटे तक रुके. समाधि स्थल के दर्शन के बाद कुटिया में ध्यान भी लगाया. फैंस को ऑटोग्राफ दिया और उनके साथ फोटो भी खिंचाए. इसके बाद विराट और अनुष्का मां आनंदमयी आश्रम के लिए रवाना हो गये. (पढ़ें, सोनिया गांधी गंगाराम अस्पताल में भर्ती)
विराट -अनुष्का ने धार्मिक यात्रा को रखा गोपनीय
बता दें कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा इस समय धार्मिक यात्रा पर हैं. उन्होंने अपनी धार्मिक यात्रा को पूरी तरह से प्राइवेट रखा है. विराट और अनुष्का वृंदावन दोपहर में आने वाले थे. लेकिन मीडिया से दूरी बनाने के लिए वे सुबह-सुबह ही बाबा नीम करोली आश्रम पहुंच गये. बाबा नीम करोली आश्रम में विराट और अनुष्का को प्रसाद के रूप में कंबल भेंट किया. दोनों ने बाल भोग का प्रसाद भी ग्रहण किया. इसके बाद दोनों आनंदमयी आश्रम के लिए रवाना हो गये हैं. ऐसे में आश्रम में मीडिया वालों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : हाईकोर्ट के वकीलों की गाड़ी पार्किंग के लिए एसोसिएशन ने लिखा पत्र, जानिए क्या आग्रह दिया
विराट ने कुछ समय के लिए क्रिकेट से लिया आराम
बता दें कि विराट कोहली ने कुछ समय के लिए क्रिकेट से आराम लिया है. कोहली हाल ही में बांग्लादेश दौरे से लौटे हैं. उन्होंने दिसंबर में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे और टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेली थी. वनडे में कोहली जबरदस्त फॉर्म में नजर आये. उन्होंने चटगांव वनडे मैच में 113 रनों की दमदार शतकीय पारी भी खेली थी. विराट कोहली को श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज से आराम दिया गया है. मगर टी20 के बाद टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज भी होनी है. इस सीरीज के लिए कोहली को टीम में चुना गया है.
इसे भी पढ़ें : साहेबगंज घाट गोलीकांड : बच्चू यादव की बेल पर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, जानिए HC ने क्या कहा
Leave a Reply