Search

पाकिस्तान में भी चला विराट का जादू, बाबर से गुस्साये फैंस ने लगाये कोहली-कोहली के नारे

LagatarDesk :   भारतीय क्रिकेट के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की फैन फॉलोइंग केवल भारत तक सीमित नहीं है, बल्कि पाकिस्तान में भी उनका जादू सिर चढ़कर बोलता है. हालिया ट्राई सीरीज में बाबर आजम के निराशाजनक प्रदर्शन के चलते पाकिस्तान के फैंस ने खुलकर अपनी पसंद का इजहार किया. फैंस ने कराची स्टेडियम में जमकर कोहली-कोहली के नारे लगाये. पाकिस्तान की धरती कोहली जिंदाबाद के नारों से गूंज उठा. वहीं बाबर आजम को खराब प्रदर्शन के लिए फैंस ने बुरी तरह लताड़ लगायी. https://twitter.com/mufaddal_vohra/status/1890471348436173226

लगातार तीनों मैचों में बाबर आजम ने किया खराब प्रदर्शन

दरअसल बाबर आजम ने 14 फरवरी को समाप्त हुई ट्राई सीरीज में लगातार तीन मैचों में खराब कर अपने प्रशंसकों को निराश किया. 14 फरवरी को न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेले गये फाइनल मैच में भी बाबर आजम अपना जादू नहीं चला पाये और उनकी टीम हार गयी. हार के बाद, पाकिस्तान के फैंस आग बबूला हो गये और स्टेडियम के बाहर उन्होंने बाबर आजम की जमकर आलोचना की. वहीं दूसरी तरफ कोहली की तारीफ करते हुए "कोहली जिंदाबाद" के नारे लगाये.  
Follow us on WhatsApp