
पाकिस्तान में भी चला विराट का जादू, बाबर से गुस्साये फैंस ने लगाये कोहली-कोहली के नारे

LagatarDesk : भारतीय क्रिकेट के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की फैन फॉलोइंग केवल भारत तक सीमित नहीं है, बल्कि पाकिस्तान में भी उनका जादू सिर चढ़कर बोलता है. हालिया ट्राई सीरीज में बाबर आजम के निराशाजनक प्रदर्शन के चलते पाकिस्तान के फैंस ने खुलकर अपनी पसंद का इजहार किया. फैंस ने कराची स्टेडियम में जमकर कोहली-कोहली के नारे लगाये. पाकिस्तान की धरती कोहली जिंदाबाद के नारों से गूंज उठा. वहीं बाबर आजम को खराब प्रदर्शन के लिए फैंस ने बुरी तरह लताड़ लगायी. https://twitter.com/mufaddal_vohra/status/1890471348436173226