Search

अर्थ डे पर कचरा मुक्त शहर और समाज पर वर्चुअल चर्चा, विभिन्न शहरों से जुड़े 28344 लोग

Ranchi: अर्थ डे के मौके पर सेंटर फॉर एनवायरनमेंट एंड एनर्जी डेवलपमेंट ने 1 सप्ताह का जागरूकता कार्यक्रम आयोजन किया है. इस दौरान सीड की ओर से स्वच्छ पर्यावरण और सुरक्षित पृथ्वी के लिए `कूड़ा-कचरा मुक्त शहर और समाज` से जुड़े जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया. गुरुवार को फेसबुक लाइव के जरिये कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.

ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए वैज्ञानिक ढंग से हो रहा काम- सूडा निदेशक

इस अवसर पर सूडा के निदेशक अमित कुमार ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत झारखंड सरकार नगरपालिका क्षेत्र में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए वैज्ञानिक ढंग से काम कर रही है. राज्य सरकार ने इससे संबंधित कई कदम उठाये हैं. प्रदूषण नियंत्रण के लिए 50 माइक्रोन से कम मोटाई वाले प्लास्टिक से बने बैग के उपयोग को प्रतिबंधित किया गया है.

28344 लोग ऑनलाइन जुड़े

इस अभियान को बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह, रांची रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक नीरज कुमार, प्रसिद्ध साहित्यकार पद्मश्री उषा किरण खां, फिल्म समीक्षक विनोद अनुपम, आईपीएस अफसर सुशील कुमार, बिहार महिला उद्योग संघ की अध्यक्ष उषा झा सहित कई लोगों ने समर्थन दिया और लोगों से जुड़ने की अपील की. इस अभियान के तहत सोशल मीडिया पोस्ट्स और वीडियो संदेश के जरिए फेसबुक, ट्विटर और लिंक्डइन के माध्यम से कुल 28344 लोगों को जोड़ा गया.

Follow us on WhatsApp