Search

RU में वर्चुअल तरीके से मना योग दिवस, राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू भी हुईं शामिल

Ranchi : योग दिवस के मौके पर रांची विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन मोड पर कार्यक्रम का आयोजन किया. यह कार्यक्रम रांची विश्वविद्यालय के योग डिपार्टमेंट से संचालित किया गया. कार्यक्रम में कुलाधिपति द्रौपदी मुर्मू भी शामिल हुईं. कॉमन योग अभ्यास सत्र स्कूल ऑफ योग के विद्यार्थियों द्वारा संचालित किया गया. ऑनलाइन मोड पर करीब 100 योगाभ्यासियों ने साथ में योगाभ्यास किया. पूरे कार्यक्रम का संचालन विभाग के कोऑर्डिनेटर डॉ आनंद कुमार ठाकुर ने किया, जबकि स्कूल ऑफ योग की निदेशक डॉ टुलू सरकार ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यक्रम में  रांची विश्वविद्यालय के कुलपति, कुल सचिव सहित स्कूल ऑफ योग के सभी शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे. http://lagatar.xprthost.in/wp-content/uploads/2021/06/RU-yog12-300x200.jpg"

alt="RU-yog1" width="542" height="361" />

इसे भी पढ़ें - आपसी">https://lagatar.in/father-and-son-were-stabbed-by-a-young-man-in-a-mutual-dispute-sons-condition-is-critical/92897/">आपसी

विवाद में पिता-पुत्र को मारा चाकू,पुत्र की हालत गंभीर

राज्यपाल ने कहा- योग करें, निरोग रहें

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि योग करने से सभी निरोग रह सकते हैं. उन्होंने कहा योग से शरीर, मन और विचार को स्वस्थ रखा जा सकता  है, जिससे हम हर प्रकार की चुनौतियों का सामना कर सकते हैं. उन्होंने रांची विश्वविद्यालय की प्रभारी कुलपति प्रोफेसर कामिनी कुमार को और स्कूल ऑफ योग की टीम को आयोजन के लिए बधाई दी.

इसे भी पढ़ें - जवान">https://lagatar.in/robbery-exposed-at-jawans-house-three-criminals-arrested-with-weapons/92927/">जवान

के घर हुई लूट का पर्दाफाश, तीन अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp